Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कैमरे के सामने पति के बाल बनाते हुए अचानक Kiss करने लगीं सोनम कपूर,वीडियो वायरल

    By Priti KushwahaEdited By:
    Updated: Wed, 08 Apr 2020 04:04 PM (IST)

    सोनम कपूर 25 दिनोें तक अपने पति आनंद आहूजा के साथ क्वारंटाइन में हैं। इस दौरान दोनों को खास मौका मिला है एक-दसूरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का। ...और पढ़ें

    कैमरे के सामने पति के बाल बनाते हुए अचानक Kiss करने लगीं सोनम कपूर,वीडियो वायरल

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलवुड एक्टर अनिल कपूर की बेटी और एक्ट्रेस सोनम कपूर सोशल मडिया पर हमेशा ही छाई रही हैं। कभी वह अपनी लेटेस्ट और हॉट तस्वीरों की वजह से तो कभी अपने बयानों की चलते। सोनम कपूर 25 दिनोें तक अपने पति आनंद आहूजा के साथ क्वारंटाइन में हैं। इस दौरान दोनों को खास मौका मिला है एक-दसूरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का। इसी बीच सोनम कपूर और आनंद आहूजा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सोनम, आनंद संग रोमांटिक होती नजर आ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    I'm sure there are so many of you who has a family member, wife, husband son disconnected due to the issue. Remember Nelson Mandela stayed in isolation for 27 years, you just have to wait for couple of months till they return back to you. #anandahuja #SonamKapoor ❤❤❤

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

    क्ट्रेस सोनम कपूर के लिए सुर्खियों में आना कोई बड़ी बात नहीं है। वह अक्सर ही टॉक ऑफ द टाउन बनी रहती हैं। लेकिन इस बार उनका पति संग एक रोमांटिक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में सोनम पहले अपने पति आनंद के बालों को संवारती नजर आती हैं। फिर अचानक उनके गालों पर किस करने लगती हैं। वहीं आनंद इस दौरान फोन पर वीडियो बना रहे होते हैं। दोनों इस वक्त काफी क्यूट और रोमांटिक नजर आ रहे हैं। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Rise up this mornin' Smiled with the risin' sun Three little birds Pitch by my doorstep Singin' sweet songs Of melodies pure and true Saying', (this is my message to you) Singing' don't worry 'bout a thing 'Cause every little thing gonna be alright Singing' don't worry (don't worry) 'bout a thing 'Cause every little thing gonna be alright 🎶 #everydayphenomenal #sleepyhungrybaby

    A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor) on

    बता दें कि बीते दिनों वह एक तस्वीर को लेकर चार्चा में आई थीं। इस तस्वीर में सोनम को देखकर हर कोई ये अंदाजा लगा रहा था कि वह प्रेंग्नेंट हैं लेकिन ये बात पूरी तरह से गलत निकली। वहीं उनकी एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई रही। इस तस्वीर में आनंद सोकर उठते हैं और अपनी आंखों को मलते नजर आते हैं। वहीं सोनम उन्हें माथे पर किस करती नजर आती हैं।  

    बता दें कि सोनम ही नहीं बल्कि इस कोई लॉकडाउन की वजह से 21 दिनों तक अपने घरों में कैद है। ऐसे में सभी के पास सोशल मीडिया ही एक ऐसा जरिया है जिससे जरिए एक-दूसरे से जुड़ा जा सकता है। वहीं बॉलीवुड स्टार्स भी इस दिनों इसी के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़े हुए हैं।