पति की 10 हजार करोड़ की संपत्ति, फिर भी स्लम एरिया में क्यों रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस? इस हाल में फोटोज वायरल
बॉलीवुड की एक अभिनेत्री की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। उन्होंने एक पोस्ट के जरिए रिवील किया है कि वह स्लम एरिया में रहीं। उनके पति हिंदी सिनेमा के सबसे अमीर शख्सियत में से एक हैं। ऐसे में वह क्यों स्लम एरिया में रहीं इसकी वजह सामने आई है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा की एक जानी-मानी अभिनेत्री स्लम एरिया में रहने गईं, जिसका अनुभव उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। यह अभिनेत्री पिछले साल ही एक फिल्म में नजर आई थीं। लाइमलाइट से दूर रहने वालीं ये अदाकारा ने जब स्लम एरिया में रहने की बात कही तो लोग हैरान हो गए। उनके पति सबसे अमीर शख्सियत में से एक हैं।
हम जिस अदाकारा की बात कर रहे हैं वो दिव्या खोसला (Divya Khosla) हैं। जी हां, दिव्या ने हाल ही में खुलासा किया कि वह लखनऊ के स्लम एरिया में रहीं। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें भी सामने आईं, जिसमें वह गंदे कपड़ों में दिखाई दीं।
झुग्गी-झोपड़ी में रहीं दिव्या खोसला
इसकी वजह उनकी फाइनेंशियल सिचुएशन नहीं, बल्कि फिल्म है। दरअसल, वह अपनी आगामी फिल्म एक चतुर नार के लिए स्लम एरिया में रहीं, ताकि वह वहां के लोगों को करीब से जान पाएं। सोशल मीडिया पर उन्होंने तस्वीरें शेयर की हैं।
तस्वीरें शेयर करते हुए दिव्या खोसला ने कैप्शन में लिखा, "एक चतुर नार में अपने किरदार के लिए झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों की जिंदगी को समझने के लिए लखनऊ की एक झुग्गी बस्ती में रही। जिंदगी के दूसरे पहलू को देखना और इस बदलाव के साथ उसे जीवंत करना एक अनोखा अनुभव रहा है। आप सभी को इस अनोखी कॉमेडी के रोलरकोस्टर पर ले जाने के लिए बेताब हूं। 12 सितंबर को होशियारी शुरू।"
यह भी पढ़ें- सेट पर Divya Khossla के साथ हुआ बड़ा हादसा, अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हुईं एक्ट्रेस
दिव्या खोसला के पति की संपत्ति
दिव्या खोसला लंबे समय से बड़े पर्दे पर एक्टिव हैं। वह जाने-माने प्रोड्यूसर और टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार की पत्नी हैं जिनकी कथित तौर पर संपत्ति 10 हजार करोड़ रुपये बताई जाती है। वह सबसे अमीर शख्सियत में से एक हैं। साल 2005 में दोनों ने शादी की थी और उनका एक बेटा भी है।
दिव्या खोसला की अपकमिंग मूवी
बात करें दिव्या खोसला के वर्क फ्रंट की तो वह टी-सीरीज के बैनर तले बन रही फिल्म एक चतुर नार में नजर आएंगी, जिसका निर्देशन उमेश शुक्ला कर रहे हैं। फिल्म में मुख्य भूमिका में नील नितिन मुकेश भी हैं। यह मूवी 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।