'कौन है ये बददिमाग...' पहलगाम हमले को भारत का फायदा बताने वाले यूजर को Bhagyashree ने लगाई फटकार
अन्य बॉलीवुड सेलेब्स की तरह भाग्यश्री ने पहलगाम हमले की ना सिर्फ निंदा की बल्कि पाकिस्तान को सपोर्ट करने वाले एक यूजर को लताड़ भी लगाई। 22 अप्रैल को हुए हमले में करीब 26 लोग मारे गए जिनमें से ज्यादातर टूरिस्ट हैं। लोगों को उनका धर्म पूछकर मारा गया। इस बीच एक सोशल मीडिया यूजर को भाग्यश्री ने करारा जवाब दिया। यूजर ने हमले को भारत के लिए फायदा बताया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरा देश आक्रोश में है। आम लोगों के साथ-साथ पूरा बॉलीवुड इस हमले की कड़ी निंदा कर रहा है। अब अभिनेत्री भाग्यश्री ने आतंकी हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता पर सवाल उठाने वाले एक सोशल मीडिया यूजर को करारा जवाब दिया है।
‘मैंने प्यार किया’ एक्ट्रेस ने यूजर के कमेंट को गलत बताते हुए इस बात पर जोर दिया कि आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत है, न कि अटकलों के साथ जवाबदेही को कमजोर करना।
भाग्यश्री ने दी बेबाक राय
भाग्यश्री ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक्स के एक पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें यूजर ने कहा था कि पाकिस्तान को इस घटना से कुछ हासिल नहीं हुआ और भारत पर कश्मीर में दमन को सही ठहराने के लिए हमले का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। उस व्यक्ति को जवाब देते हुए भाग्यश्री ने बिना किसी संकोच के लिखा- “यह बेवकूफ कौन है और इसकी हिम्मत कैसे हुई!”
यह भी पढ़ें: 'मैंने एक इंटरव्यू किया था...' Fawad Khan को सपोर्ट करना Dia Mirza को पड़ा भारी, अब देनी पड़ी सफाई
भाग्यश्री ने लिखा लंबा-चौड़ा नोट
भाग्यश्री ने एक बड़ा सा नोट शेयर करते हुए ऐसा लिखने वाले यूजर को 'बददिमाग बेवकूफ' कहा। उन्होंने पहलगाम में हुए हमले की निंदा की और कहा कि ऐसे लोगों को सजा मिले। समाचार एजेंसी आईएएनएस के हवाले से भाग्यश्री ने लिखा, 'यह दिमागहीन बेवकूफ कौन है और उसकी हिम्मत कैसे हुई।' उन्होंने लिखा, 'कश्मीर के इतिहास में लंबे समय के बाद कश्मीर फल-फूल रहा था, स्थानीय लोग वास्तव में खुश थे कि वे शांति से रह रहे थे, पैसा कमा रहे थे, लोग बिना किसी डर के बाहर निकल रहे थे और वे भारतीयों की तरह ही सुरक्षित महसूस कर रहे थे। उन्हें फिर से ऐसा महसूस करने की जरूरत है। उन बदमाशों को मार डालो जिन्होंने उस शांति को हिला दिया।'
बता दें कि भाग्यश्री का ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग उनके इस बेबाक अंदाज की काफी ज्यादा तारीफ कर रहे हैं। कई लोगों ने उनका सपोर्ट भी किया।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि पहलगाम हमला सवाल ज्यादा खड़े करता है और जवाब कम देता है। पाकिस्तान को इस हमले से कोई सैन्य, क्षेत्रीय, कूटनीतिक या रणनीतिक फायदा नहीं मिलता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।