इस बॉलीवुड हीरो को 15 साल में मिली थी पहली फिल्म, तीन दिन में ही थिएटर्स से हुई OUT, री-रिलीज में मचाया धमाल
क्या हो जब एक एक्टर को पहली फिल्म पाने में एक दशक से ज्यादा का समय लग गया लेकिन जब वह सिनेमाघरों में आई तो तीन दिन भी नहीं टिक पाई। एक बॉलीवुड एक्टर के साथ ऐसा ही हुआ था। अभिनेता का पहली फिल्म फ्लॉप होने पर दर्द छलका है। उनकी फिल्म ने री-रिलीज में धमाका किया था। जानिए वह कौन हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमा जगत में बिना गॉडफादर के कलाकारों को पहली फिल्म पाने के लिए सालों संघर्ष करना पड़ता है। एक ऐसा ही अभिनेता था, जिसने एक्टिंग में डिग्री हासिल करने के लिए न्यूयॉर्क से पढ़ाई की और उसे लगा कि डिग्री मिलते ही बॉलीवुड में उसके लिए दरवाजा खुल जाएगा, लेकिन उसे पहली फिल्म पाने में 15 साल लग गए। यह हैं लैला मजनू (Laila Majnu) से डेब्यू करने वाले अभिनेता अविनाश तिवारी (Avinash Tiwary)।
अविनाश तिवारी ने साल 2018 में साजिद अली के निर्देशन में बनी फिल्म लैला मजनू से डेब्यू किया था। इस फिल्म को पाने में अभिनेता को 15 साल लग गए थे। हालांकि, 7 साल पहले रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी थी। उस वक्त भले ही इसे ज्यादा पसंद न किया गया हो, लेकिन ओटीटी पर आने के बाद इसे खूब सराहा गया था। हाल ही में, अविनाश तिवारी ने अपने संघर्ष पर बात की है।
न्यूयॉर्क से डिग्री लेने के बाद भी नहीं मिली फिल्म
अविनाश तिवारी ने हॉलीवुड रिपोर्टर के साथ बातचीत में करियर के शुरुआती संघर्ष के बारे में कहा, "मैंने एक्टिंग में पढ़ाई करने का फैसला किया और ट्रेनिंग के लिए न्यूयॉर्क गया। मैं वापस आया और मैंने सोचा कि मैं इसके लिए तैयार हूं। डिग्री के बाद काम मिलता है और ये 2007 की बात है, मैंने सोचा था कि मेरे लिए रेड कार्पेट बिछा होगा, लेकिन कोई नहीं आया। मुझे ये भी नहीं पता था कि कहां जाऊं।"
यह भी पढ़ें- बड़े पर्दे पर महाभारत के अर्जुन बनना चाहते हैं Avinash Tiwary, 'लैला मजनू' के बाद फिल्मों की लग गई थी लाइन
Photo Credit - Instagram
कूड़े में फेंक दिए जाते थे पोर्टफोलियो
अविनाश तिवारी ने आगे कहा, "न्यूयॉर्क में लोगों के पास पोर्टफोलियो होता था। किसी वजह से उन्हें कूड़ेदान में फेंक दिया जाता था। इसलिए मैं डीवीडी बनाता था और फेमस स्टूडियो में जाकर उन्हें दिखाता था कि मैं स्क्रीन पर कैसा दिखता हूं। फिल्में वही थीं जो मैं करना चाहता था, लेकिन वे बहुत दूर की बात लगती थीं।"
3 दिन में ही थिएटर से हटी पहली फिल्म
अविनाश तिवारी ने कहा, "मुझे सिर्फ एक फिल्म (लैला मजनू) पाने में 15 साल लग गए। मैं थक गया था, क्योंकि मुझे नहीं पता था कि इसके बाद क्या करना है। मैंने फिल्म पर तीन साल तक काम किया और तीन दिन के अंदर ही इसे सिनेमाघरों से हटा दिया गया। मुझे नहीं पता था कि क्या करना है। ‘क्या मुझे एक और फिल्म के लिए कोशिश करनी चाहिए?’ तब आपको एहसास होता है कि यह एक खेल है।" बता दें कि 2024 में लैला मजनू को थिएटर्स में री-रिलीज किया गया था जो 12 करोड़ कमाकर हिट हुई थी।
Photo Credit - Instagram
अविनाश तिवारी इन दिनों फिल्म द मेहता ब्वॉयज (The Mehta Boys) में नजर आ रहे हैं जिसमें बोमन ईरानी भी लीड रोल में हैं। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है।
यह भी पढ़ें- 6 साल पहले फ्लॉप हुई Laila Majnu ने दोबारा रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर किया कब्जा, दो दिन में की इतनी कमाई
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।