Animal Park Release Date: कब आ रही रणबीर कपूर की 'एनिमल 2'? Bobby Deol ने रिलीज डेट पर तोड़ी चुप्पी
एनिमल की रिलीज को दो साल हो गए हैं लेकिन अभी तक एनिमल पार्क (Animal Park) की रिलीज डेट को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है। अब संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित एनिमल पार्क की रिलीज को लेकर बॉबी देओल (Bobby Deol) ने बड़ा रिएक्शन दिया है। जानिए इस बारे में।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित एनिमल 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी। भले ही इसने विवादों को जन्म दिया हो, लेकिन मेकर्स मूवी से मालामाल हो गए। फिल्म की रिलीज के साथ ही एलान भी कर दिया गया था कि इसका सीक्वल भी बनेगा।
एनिमल की सफलता के साथ ही पता चल गया था कि संदीप रेड्डी वांगा सीक्वल एनिमल पार्क लेकर आएंगे जिसमें रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की दोहरी भूमिका होगी। करीब 2 साल से फैंस फिल्म के सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में, एनिमल में खलनायक बने बॉबी देओल ने रिलीज पर बड़ा एलान किया है।
कब रिलीज होगी एनिमल पार्क?
दरअसल, बॉबी देओल हाल ही में अपने बेटे के साथ मुंबई में एक मूवी देखने पहुंचे। उन्होंने पैपराजी को पोज दिया। इस दौरान एक ने उनसे पूछा कि एनिमल 2 कब आ रही है? इस पर एनिमल के अबरार यानी बॉबी देओल ने जवाब में कहा , "मुझे नहीं पता है।" इस दौरान अभिनेता कैजुअल आउटफिट में नजर आए।
यह भी पढ़ें- Animal Park: चल गया पता! Bobby Deol की जगह लेगा ये एक्टर, कभी Ranbir Kapoor की फिल्म में किया था साइड रोल?
View this post on Instagram
एनिमल 2 में दिखाई देंगे बॉबी देओल?
एनिमल 2 को लेकर काफी समय से कोई अपडेट नहीं आया है। इस वक्त रणबीर कपूर नितेश तिवारी निर्देशित रामायण की शूटिंग में व्यस्त हैं। वहीं दूसरी ओर संदीप रेड्डी वांगा ने प्रभास और तृप्ति डिमरी के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म स्पिरिट की शूटिंग शुरू कर दी है। बात करें बॉबी देओल की तो एनिमल में ही उनका किरदार खत्म हो गया था। ऐसे में उम्मीद है कि वह सीक्वल में दिखाई नहीं देंगे।
ब्लॉकबस्टर थी एनिमल
बात करें 2023 में रिलीज हुई एनिमल मूवी की तो संदीप रेड्डी निर्देशित फिल्म में रणबीर कपूर, बॉबी देओल, अनिल कपूर, तृप्ति डिमरी और रश्मिका मंदाना ने अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म ने करीब 600 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
बात करें बॉबी देओल के वर्क फ्रंट की तो वह इन दिनों पवन कल्याण की साउथ फिल्म हरि हर वीर मल्लू में नजर आ रहे हैं। उन्होंने औरंगजेब का किरदार निभाया है।
यह भी पढ़ें- क्या Alia Bhatt के लिए 'एनिमल पार्क' छोड़ देंगे Ranbir Kapoor? दिव्या के इल्जाम के बाद सोशल मीडिया पर मची हलचल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।