Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बात-बात पर देओल परिवार के लोगों को है रोने की आदत! Bobby Deol बोले- हमें शर्म नहीं आती

    सनी देओल (Sunny Deol) और बॉबी देओल (Bobby Deol) अच्छी पब्लिक इमेज और सोशल लाइफ एन्जॉय करते हैं। गदर 2 और एनिमल के बाद दोनों भाइयों की किस्मत के दरवाजे ही खुल गए। 2023 में दोनों की फिल्मों ने जबरदस्त कलेक्शन किया। बॉबी देओल ने हाल ही में खुलासा किया कि उनकी फैमिली के सारे लोग इमोशनल हैं और इसमें उन्हें शर्म नहीं आती।

    By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Sat, 15 Jun 2024 12:07 PM (IST)
    Hero Image
    सनी देओल और बॉबी देओल. फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2023 में सिल्वर स्क्रीन पर गदर काटने वाले सनी देओल और बॉबी देओल की अपकमिंग फिल्मों को लेकर फैंस एक्साइटेड हैं। जहां सनी 'गदर 2' और 'बॉर्डर 2' से एक बार फिर जलवा कायम करते दिखाई देंगे, वहीं बॉबी देओल 'एनिमल' के बाद साउथ की फिल्म में विलेन के रोल में एंटरटेन करते दिखाई देंगे। पिछला साल न सिर्फ सनी और बॉबी के लिए, बल्कि पूरे देओल खानदान के लिए खुशियों की कई सौगात लेकर आया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉक्स ऑफिस पर अपनी-अपनी फिल्मों से रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन करने वाले इन देओल ब्रदर्स अपने इमोशन्स को जाहिर करने से जरा भी पीछे नहीं हटते। 'आप की अदालत' में सनी देओल 'गदर 2' और उन्हें मिले प्यार को मिले प्यार रो पड़े। 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में भी बॉबी देओल लंबे समय के बाद सफलता का स्वाद चखने पर अपने आंसू नहीं रोक पाए थे। एक हालिया इंटरव्यू में बॉबी ने अपनी फैमिली के इमोशनल नेचर पर बात की। 

    इमोशनल नेचर पर बोले बॉबी देओल

    इंटरव्यू के दौरान अक्सर अपनी सक्सेस पर रो देने वाले बॉबी ने कहा कि उनका परिवार ऐसा ही है। देओल खानदान का हर मर्द इमोशनल है। जैसे स्टेडियम में खेलने वाला स्पोर्ट्स मैन जब जीतता है, तो खुशी के मारे उसके आंसू निकल आते हैं। वैसा ही कुछ उनके साथ भी हैं।

    'सारे देओल मर्द रोते हैं'

    बॉबी देओल ने कहा, ''मेरा पूरा परिवार बहुत इमोशनल है। सारे देओल मर्द रोते हैं और हमे इसे लेकर शर्म नहीं आती। ये सिर्फ एक इमोशन है, जो कि है। मुझे लगता है कि हर कोई रोता है, फर्क सिर्फ इतना है कि हर कोई इसके बारे में बात नहीं करता। देओल परिवार के लोग इमोशनल हैं और हम ऐसे ही खुश हैं।''

    यह भी पढ़ें: बाल-बाल बचे थे 'तारा सिंह और शकीना', जब Gadar की शूटिंग के वक्त Sunny Deol-अमीषा पटेल के साथ हुआ था बड़ा हादसा