Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Manushi Chhillar को 'एनिमल' में तृप्ति-रश्मिका में से पसंद आया इस एक्ट्रेस का किरदार, बोलीं- 'वह अपनी...'

    Updated: Sun, 21 Apr 2024 05:38 PM (IST)

    मानुषी छिल्लर इन दिनों अपनी फिल्म बड़े मियां छोटे मियां को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि वह एनिमल में अगर होतीं तो रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी में से किस एक्ट्रेस का किरदार निभाना चाहतीं तो इस पर चलिए जानते हैं मानुषी ने क्या कहा है।

    Hero Image
    एनिमल में इस एक्ट्रेस का किरदार निभातीं मानुषी (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व मिस वर्ल्ड और एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' में काम करके बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद हाल ही में वह 'बड़े मियां छोटे मियां' में भी दिखाई दी हैं। कुछ समय पहले ऐसी भी अफवाहें आई कि संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी 'एनिमल' मानुषी छिल्लर को भी ऑफर हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब एक इंटरव्यू में इस मामले में मानुषी छिल्लर से पूछा गया, तो चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कहा। इसके साथ ही उनसे यह भी पूछा गया कि अगर वह फिल्म में होती, तो रश्मिका और तृप्ति में से किसका किरदार निभातीं।

    यह भी पढ़ें: No Entry 2 का हिस्सा नहीं बनेगी बॉलीवुड की ये हसीना, नाम सुन फैंस को लगेगा झटका!

    इस एक्ट्रेस का किरदार निभाती मानुषी

    जूम को दिए एक इंटरव्यू में मानुषी ने 'एनिमल' डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की जमकर तारीफ की है। जब उनसे पूछा गया कि क्या सच में उन्हें ‘एनिमल’ ऑफर हुई थी। इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि काश, मुझे इन अफवाहों के बारे में पता होता। इसके बाद उनसे पूछा गया कि अगर यह मूवी उन्हें ऑफर होती, तो वह रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी के किरदारों में से किसे निभाना पसंद करती।

    इसके जवाब में मानुषी ने कहा कि देखिए दोनों किरदार वाकई दिलचस्प हैं, लेकिन मुझे रश्मिका का किरदार बहुत ज्यादा पसंद आया था, क्योंकि एक तरफ जहां पुरुष एक-दूसरे से लड़ रहे थे, वह वास्तव में अपनी बात पर कायम रही और पीछे नहीं हटीं।

    उन्होंने वास्तव में एक आदमी का सामना किया। उन्होंने उसे जवाबदेह ठहराया। उसने कहा कि मुझे इसकी परवाह नहीं है कि आप कौन हैं, बाहर क्या कर रहे हैं और आप कितने खतरनाक हो सकते हैं, लेकिन आप मेरे पति हैं और मेरे प्रति तुम्हारी जिम्मेदारी है।

    इसके आगे मानुषी ने कहा, "मेरा मानना है कि यह बहुत अच्छा मौका था और उन्होंने (रश्मिका मंदाना) बहुत अच्छा काम किया। यह एक ऐसी भूमिका है, जिसे मैं सच में निभाना पसंद करती।

    यह भी पढ़ें: Bade Miyan Chote Miyan: टाइगर श्रॉफ की इस क्वालिटी के मुरीद हुए पृथ्वीराज सुकुमारन, अक्षय के लिए कही ये बात