नई दिल्ली, जेएनएन। Blackpink Jisoo And Jennie: ब्लैकपिंक की टीम मेंबर जिसू ने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने खुलासा किया है कि क्रू के अन्य मेंबर उन्हें नजरअंदाज कर रहे हैं। दरअसल साउथ कोरियन सिंगर जिसू K-Pop ब्लैकपिंक की मेंबर है। अब उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि बैंड के अन्य सदस्य उन्हें क्यों नजरअंदाज कर रहे हैं।

ब्लैकपिंक बॉर्न पिंक मेमोरीज के नए कंटेंट के साथ वापस आया हैं 

ब्लैकपिंक दरअसल बॉर्न पिंक मेमोरीज के नए कंटेंट के साथ वापस आया हैं। इसमें नीदरलैंड टूर की यादें बताई गई है। टीम एमस्टरडम भी गई थी। इस अवसर पर K-Pop ब्लैकपिंक गर्ल्स नीदरलैंड भी घुमती नजर आई थी, वहां उन्होंने कई लैंडमार्क और अट्रैक्शन वाली जगहों को भेंट दी थी। हालांकि, जब वे परफॉर्म नहीं कर रही होती थी, तभी वह ऐसा करती थी। पहले वीडियो में रोज पर फोकस किया गया है, जो एक कॉफी शॉप ढूंढती हुई नजर आ रही है। उन्होंने यह भी बताया कि एमस्टरडम का तापमान अन्य जगहों के मुकाबले थोड़ा गर्म है।

View this post on Instagram

A post shared by JISOO🤍 (@sooyaaa__)

सेगमेंट जिसू और जिनी पर स्विच होता है

इसके बाद सेगमेंट जिसू और जिनी पर स्विच होता है। दोनों स्किनी ब्रिज के बारे में बात करती नजर आई। यह स्पॉट तस्वीरें लेने के लिए काफी फेमस है। यह स्पॉट फिल्मों और शो में भी नजर आता है। एक अच्छा स्पॉट ढूंढने के बाद जिसू वीडियो में ब्रिज पर व्लोग्गिंग करना शुरू कर देती है। इस पर जिनी ने कमेंट किया है, "मैं मिस ब्लॉगर के साथ फंस गई हूं।'' इस पर जिसू ने सफाई देते हुए कहा है कि जब से उन्होंने फिल्मिंग या ब्लॉगिंग करना शुरू किया है, तब से अन्य लोग उनके साथ घूमने से बचते हैं।

कॉर्पोरेट रेपुटेशन बिग डाटा की लिस्ट जारी की गई है

इसके पहले कॉर्पोरेट रेपुटेशन बिग डाटा की लिस्ट मार्च महीने के लिए जारी की गई है। इसमें जिसू और जिनी का भी नाम है। दोनों काफी फेमस है। हालांकि, कॉर्पोरेट रेपुटेशन बिग डाटा एनालिसिस के अनुसार न्यू जींस की मिंजी पहले पायदान पर है। इनके बाद ब्लैकपिंक की जिसू और जिनी का नंबर आता है। जिसू जहां दूसरे नंबर पर है। वहीं, जिनी तीसरे नंबर पर है। मिंजी की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है।

View this post on Instagram

A post shared by J (@jennierubyjane)

Edited By: Rupesh Kumar