Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ravi Kishan ला रहे भोजपुरी सिनेमा की पहली पैन इंडिया फिल्म 'गोरखपुर', हिंदी समेत इन छह भाषाओं में होगी रिलीज

    Mahadev Ka Gorakhpur रवि किशन ने कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया है। हालांकि भोजपुरी सिनेमा ने उन्हें सुपरस्टार का दर्जा दिया। दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी रवि अपनी अदाकारी का हुनर दिखा चुके हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है।

    By Manoj VashisthEdited By: Updated: Mon, 07 Nov 2022 08:38 PM (IST)
    Hero Image
    Ravi Kishan Reveals Motion Poster Of First Pan India Bhojpuri Film Mahadev Ka Gorakhpur. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय जनता पार्टी के सांसद और अभिनेता रवि किशन अब एक पैन इंडिया फिल्म लेकर आ रहे हैं, जो मूल रूप से भोजपुरी भाषा में बना जा रही है। रवि ने सोमवार को फिल्म का मोशन पोस्टर  रिलीज किया। पोस्टर पर रवि साधु के गेटअप में हाथ में त्रिशूल थामे नजर आ रहे हैं। पास में नंदी को दिखाया गया है। पृष्ठभूमि में भगवान शंकर की मुखाकृति नजर आ रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म का शीर्षक महादेव का गोरखपुर है और इसका निर्देशन राजेश मोहनन कर रहे हैं। यह भोजपुरी फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में भी 2023 में रिलीज होगी। इंस्टाग्राम पर मोशन पोस्टर शेयर करके रवि ने लिखा- भोजपुरी से अपनी पहली पैन इंडिया फिल्म, जो 6 भाषाओं में रिलीज होगी, फर्स्ट लुक मोशन पोस्टर शेयर करके बहुत प्रसन्नता हो रही है। आपका सपोर्ट और आशीर्वाद चाहिए। हर हर महादेव।

    यह भी पढ़ें: Priyanka Chopra Visits Lucknow: यूनिसेफ के लिए लखनऊ पहुंची प्रियंका चोपड़ा, याद आया बचपन

    View this post on Instagram

    A post shared by Ravi Kishan (@ravikishann)

    फिल्म की शूटिंग गोरखपुर में शुरू हो चुकी है। श्रीनारायण ने फिल्म लिखी है। रवि किशन गोरखपुर से भाजपा के सांसद भी हैं। रवि ने कई भाषाओं के सिनेमा में काम किया है। हालांकि, उन्होंने अपना करियर हिंदी फिल्मों से शुरू किया था और अपने अभिनय से प्रभावित किया। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Ravi Kishan (@ravikishann)

    1999 तमिल सिनेमा में डेब्यू किया। नई सदी की शुरुआत में रवि भोजपुरी सिनेमा की तरफ मुखाबित हुए और धीरे-धीरे वहां फिल्मों की संख्या बढ़ने लगी। 2009-10 में रवि किशन ने भोजपुरी सिनेमा में ऐसा दमखम दिखाया कि वहां के सुपरस्टार बन गये। 2014 में रवि का तेलुगु डेब्यू हुआ और 2017 में कन्नड़ डेब्यू। यही नहीं, एक्टर ने मराठी और गुजराती भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया है।

    यह भी पढ़ें: OTT Film Web Series Releases 7 to 13 November 2022: इस हफ्ते रिलीज हो रहीं फिल्मों और वेब सीरीज की पूरी लिस्ट

    View this post on Instagram

    A post shared by Ravi Kishan (@ravikishann)

    वहीं, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रवि काफी सक्रिय हैं। नेटफ्लिक्स की अपकमिंग वेब सीरीज खाकी- द बिहार चैप्टर में वो एक अहम किरदार में दिखायी देंगे। सीरीज 25 नवम्बर को स्ट्रीम की जा रही है। 18 नवम्बर को जी5 पर आ रही सीरीज कंट्री माफिया में भी रवि अहम किरदार में दिखेंगे।