Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बॉलीवुड ही नहीं फैशन वर्ल्ड की भी क्वीन है कंगना रनौत, ये हैं वो 5 सबूत

    By Shikha SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 24 Mar 2019 01:34 PM (IST)

    रील और रियल लाइफ दोनों में ही कंगना अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। आइये उनके जन्मदिन के ख़ास मौके पर आपको दिखाते हैं उनके कुछ बेस्ट रैम्प वॉक लुक्स!

    बॉलीवुड ही नहीं फैशन वर्ल्ड की भी क्वीन है कंगना रनौत, ये हैं वो 5 सबूत

    मुंबई। बॉलीवुड की बिंदास और बोल्ड अभिनेत्रियों में से एक कंगना रनौत 23 मार्च को अपना जन्मदिन मनाती हैं। कंगना फैशन की दुनिया की भी बहुत बड़ी हस्ती है, इन्हें अपने आपको एक से बढ़कर एक रूप में पेश करना अच्छी तरह आता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना ने 2006 में बॉलीवुड में फ़िल्म 'गैंगस्टर' से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था और अपने इस 13 साल के लम्बे करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक फ़िल्में दीं, यहां तक की नेशनल अवार्ड भी जीता। फैशन वर्ल्ड में कंगना का नाम काफी मशहूर है, रील और रियल लाइफ दोनों में ही कंगना अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। आइये उनके जन्मदिन के ख़ास मौके पर आपको दिखाते हैं उनके 5 बेस्ट रैम्प वाक लुक्स जो बनाते हैं उन्हें फैशन वर्ल्ड की भी क्वीन!

    यह भी पढ़ें: Box Office: 'होली' पर अक्षय कुमार की दीवाली, पहले दिन 'केसरी' लाई कमाई का सैलाब!

    आपको बता दें कि कंगना को बचपन से ही तैयार होना और हमेशा तैयार होकर रहना पसंद था, उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि बचपन में उनके पड़ोसी उनके कपड़ों और स्टाइल को लेकर बड़े चिढ़ते थे। कंगना महज़ 16 साल की थी जब उन्हें एक मॉडलिंग एजेंसी ने हायर किया था। जिसके बाद से कंगना को एक के बाद एक मॉडलिंग के ऑफर मिलने लगे।

    कंगना मॉडलिंग की दुनिया में काफी फेमस हो गई और इसके बाद ही उन्होंने एक्टिंग की तरह रुख किया। IIJW, LFW और भी कई तरह के फैशन इवेंट्स पर आज भी कंगना रैंप पर वाक करती हैं और सभी को अपना दीवाना बना देती हैं। मधुर भंडारकर की फ़िल्म 'फैशन' में भी कंगना ने एक मॉडल का किरदार निभाया था, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया था। रियल लाइफ में भी कंगना रैम्प पर आज भी कमाल दिखाती हैं, आज भी जब वो मंच पर चलती हैं तो लोगों की निगाहें कहीं और नहीं भटकती।

    रैम्प पर कंगना ने कई बड़े डिज़ाइनर्स के कलेक्शन को पेश किया है। मनीष मल्होत्रा से लेकर जे जे वाल्या तक। कंगना रैम्प पर भी हर तरह के लुक्स को बड़े स्टाइलिश तरीके से अपना लेती हैं। लहंगा, गाउन या फिर वेस्टर ऑउटफिट.... कंगना हर ऑउटफिट को बेहतरीन ढंग से पेश करती हैं।कंगना ने जब मॉडलिंग शुरू की थी तब उनके घर वाले उनके इस फैसले से ख़ुश नहीं थे, मगर, धीरे धीरे लोगों को कंगना के काम और मेहनत पर विश्वास होने लगा।

    रैम्प पर सिर्फ कपड़े नहीं बल्कि, वो अपने हेयरस्टाइल को लेकर भी कई एक्स्परीमेंट करती हैं। कंगना के करली हेयर्स हैं मगर, वो इन्हें कभी शोर्ट, कभी स्ट्रेट तो कभी वेवी लुक देती रहती हैं।

    यह भी पढ़ें: तो ये होने वाली हैं विक्की कौशल की अगली हिरोइन

    कंगना हाल ही में फ़िल्म 'मणिकर्णिका' में रानी लक्ष्मीबाई के किरदार में नज़र आई थीं जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया था। इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा खासा बिज़नस किया है। कंगना अब राजकुमार राव के साथ फ़िल्म 'मेंटल है क्या' में दिखाई देंगी।