'मुझे फिल्में याद आती हैं...' बड़े पर्दे पर फिर दिखेगा बिपाशा बसू का जलवा? एक्ट्रेस ने कमबैक पर तोड़ी चुप्पी
बिपाशा बसु (Bipasha Basu) के फैंस उनके कमबैक का इंतजार कर रहे हैं। फिल्मी करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक यादगार फिल्में की हैं। इन दिनों हर कोई उनसे बड़े पर्दे पर वापसी से जुड़ा सवाल कर रहा है। अब एक्ट्रेस ने खुद फिल्मों में वापसी करने पर चुप्पी तोड़ी है। आइए जानते हैं कि उन्होंने फिल्मों की याद आती है या नहीं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु अपने फिल्मी करियर में ज्यादातर पॉपुलर स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं। हाल ही में उनका नया लुक वायरल हुआ था, जिसे देखने के बाद लोगों के लिए उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो गया। एक्ट्रेस के फैंस अक्सर सोशल मीडिया पर उनके कमबैक से जुड़े सवाल पूछते रहते हैं। बड़े पर्दे पर बिपाशा लंबे समय से नजर नहीं आई हैं। अब एक्ट्रेस ने खुद फिल्मों में वापसी से जुड़े सवाल पर खुलकर बात की है। आइए जानते हैं कि बिग स्क्रीन पर नजर आने से जुड़ी एक्ट्रेस की क्या योजना है।
साल 2018 की फिल्म वेलकम टू न्यूयॉर्क में बिपाशा को आखिरी बार सिल्वर स्क्रीन पर देखा गया था। इसमें उन्होंने एक कैमियो रोल की भूमिका निभाई थी। वहीं, ओटीटी की बात करें, तो एक्ट्रेस ने अपने पति और एक्टर करण सिंह ग्रोवर के साथ डेंजरस शो किया था। इस बीच चर्चा में आ गया है कि क्या बिपाशा बसु कमबैक की तैयारी कर चुकी हैं।
बॉलीवुड कमबैक पर क्या बोलीं बिपाशा बसु?
जूम से की हालिया बातचीत में बिपाशा बसु ने एक्टिंग करियर पर बात की। बिपाशा ने फिल्मों में वापसी करने के सवाल के जवाब में कहा, 'जब आप मुझे देखेंगे, तो आपको इस बारे में खुद पता चल जाएगा। मैं वहां पहुंचने के बाद ही इससे जुड़े तमाम इंटरव्यू दूंगी, जिनके लिए मुझसे अभी पूछा जा रहा है।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- 'वह पल गुस्से से भरा...', Dino Morea ने Ex बिपाशा बसु से किया था ब्रेकअप, 'राज' के सेट पर टूट गई थी एक्ट्रेस
एक्ट्रेस ने फिल्मों की याद आने के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए आगे कहा, 'हां, मुझे फिल्में बहुत ज्यादा याद आती हैं।' बिपाशा बसु ने ओटीटी शो का हिस्सा बनने की इच्छा भी जाहिर की है। इस बारे में उनका कहना है कि ओटीटी शो आज के समय में काफी दिलचस्प बन गए हैं। इससे अंदाजा लग गया है कि एक्ट्रेस वेब शो में भी नजर आ सकती हैं।
Photo Credit- Instagram
एक्ट्रेस का फिल्मी सफर
बिपाशा बसु के एक्टिंग करियर की बात करें, तो उन्होंने साल 2001 की फिल्म अजनबी से डेब्यू किया था। इसमें उनके साथ अक्षय कुमार, करीना कपूर और अभय देओल लीड रोल में थे। इसके बाद उन्होंने एक के बाद कई हिट फिल्में दी। एक्ट्रेस की पॉपुलर फिल्मों की लिस्ट में जिस्म, रेस, नो एंट्री और ओमकारा जैसी फिल्मों का नाम शामिल किया जाता है। इसके अलावा, वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर करती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।