Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bipasha Basu का नया लुक देख हैरान हुए यूजर्स, पहचानना हुआ मुश्किल, कहा- 'मुझे तो कोकिलाबेन...'

    Updated: Fri, 23 May 2025 03:38 PM (IST)

    बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु (Bipasha Basu) पिछले कुछ वक्त से सिनेमा से दूर हैं। वह अपनी बेटी देवी और पति करण सिंह ग्रोवर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। इस बीच हाल ही में उन्हें मुंबई में स्पॉट किया गया और उन्हें देख लोग हैरान हो गए। चलिए आपको बिपाशा बसु का नया लुक दिखाते हैं।

    Hero Image
    बिपाशा बसु का लुक देख हैरान हुए लोग। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिपाशा बसु बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेज में से एक हैं, लेकिन पिछले कुछ वक्त से उन्होंने फिल्मों से दूरी बना रखी है। जब से वह मां बनी हैं, उनकी दुनिया अपनी बेटी देवी के इर्द-गिर्द घूम रही है। वह अक्सर अपनी बेटी के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। अब उनके हालिया वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेग्नेंसी के बाद किसी भी महिला का वजन बढ़ना आम बात है। कई एक्ट्रेसेज हैं, जिनकी प्रेग्नेंसी के बाद वजन बढ़ा और उन्हें ट्रोल्स का सामना करना पड़ा। हाल ही में, बिपाशा बसु भी ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं और वो भी अपने मोटापे के चलते।

    बिपाशा बसु को मां बने हुए तीन साल हो गए हैं। हाल ही में, एक्ट्रेस मुंबई में कैजुअल और बिना मेकअप लुक में स्पॉट हुईं। इस दौरान एक्ट्रेस को देख लोग हैरान रह गए। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे।

    नो-मेकअप लुक में दिखीं बिपाशा

    एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। क्लिप में देखा जा सकता है कि बिपाशा ब्लैक लेगिंग्स, ब्लू टी-शर्ट और जिम बैग लिए कार के पास जा रही हैं। वह जैसे ही पैप्स को देखती हैं तो तुरंत अपनी गाड़ी में बैठ जाती हैं और 'अरे यार' कहा। उनका वीडियो देख लगता है कि उन्होंने उम्मीद नहीं की थी कि बाहर पैप्स होंगे।

    View this post on Instagram

    A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)

    ट्रोल हो रही हैं बिपाशा

    खैर, बिपाशा बसु का ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आया है, लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। एक यूजर ने कहा, "कौन भरोसा करेगा इसने 2007 में रोनाल्डो को किस किया था।" एक ने कहा, "मुझे तो कोकिलाबेन लगी देखकर।" एक ने कहा, "क्या सिर्फ मैं ही हूं जो पहचान नहीं पा रहा है।"

    यह भी पढ़ें- Mika-Bipasha Controversy: 'टॉक्सिक लोग...' मीका सिंह के कमेंट के बाद Bipasha Basu ने दिया तगड़ा जवाब

    यह नहीं, एक्स पर भी लोग अलोन एक्ट्रेस की फोटोज शेयर कर हैरानगी जता रहे हैं एक यूजर ने परेशान होकर पूछा, "उनके साथ क्या हुआ।" एक ने कहा, "कभी बिपाशा बसु भारत की सबसे बेस्ट डीवाओं में से एक डस्की डीवा कही जाती थीं। उन्हें ऐसा देखकर बुरा लग रहा है।"

    वहीं, कुछ लोग बिपाशा के सपोर्ट में बात कर रहे हैं और उन लोगों को खरी-खोटी सुना रहे हैं जो बिपाशा के बढ़े हुए वजन के लिए उन्हें निशाना बना रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- 'वह पल गुस्से से भरा...', Dino Morea ने Ex बिपाशा बसु से किया था ब्रेकअप, 'राज' के सेट पर टूट गई थी एक्ट्रेस