Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss OTT 2: सलमान खान के शो में हंगामा करेंगे ये कंटेस्टेंट! पूनम पांडे से लेकर मुनव्वर फारुकी तक का नाम

    Bigg Boss OTT Season 2 Contestants बिग बॉस ओटीटी का सीजन 2 जल्द ही शुरू होने वाला है। इस बार इसे करण जौहर नहीं बल्कि सलमान खान होस्ट करने वाले हैं। यहां पढ़ें बिग बॉस ओटीटी 2 की पूरी कंटेस्टेंट्स लिस्ट...

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi VajpayeeUpdated: Sun, 21 May 2023 03:53 PM (IST)
    Hero Image
    Bigg Boss OTT Season 2 Poonam Pandey Munavvar Farooqui

    नई दिल्ली, जेएनएन। साल के सबसे रोमांचक रियलिटी शो के लिए खुद को तैयार कर लीजिए बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 हिंदी पहले से कहीं ज्यादा बड़ा, बोल्ड और धमाकेदार होने वाला है। इस बार इस शो को सलमान खान होस्ट कर रहे हैं तो ड्रामा भी डबल होगा और हंगामा भी भी। बिग बॉस के फैंस के लिए सीजन 15 कुछ महीनों पहले ही खत्म हुआ है और अब ओटीटी 2 बस शुरू ही होने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस ओटीटी 2 के प्रोमो के लिए सलमान खान ने शूटिंग पूरी कर ली है और रिपोर्ट्स के मुताबिक ये सोमवार को रिलीज किया जाएगा। करण जौहर शो को होस्ट नहीं कर रहे बल्कि आपके फेवरेट भाईजान ही अपना दम दिखाते नजर आने वाले हैं। सियासत डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार इस बार बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन में ये सेलेब्स एंटरटेनमेंट का तड़का लगाएगें।

    संभावना सेठ

    View this post on Instagram

    A post shared by Sambhavna Seth (@sambhavnasethofficial)

    बिग बॉस 2 में संभावना सेठ ने दर्शकों का काफी मनोरंजन किया था। इसके बाद भी लो बिग बॉस में गेस्ट बनकर जाती रही हैं। अब उन्हें मौका मिला है ओटीटी के सीजन 2 को गुलजार करने का। देखना दिलचस्प होगा की आखिर अब होता क्या है।

    पूजा गौर

    View this post on Instagram

    A post shared by Pooja A Gor (@poojagor)

    पूजा को अपने छोटे पर्दे पर मन की आवाज प्रतिज्ञा में देखा होगा, सज्जन सिंह की बहू और कृष्णा की पति के तौर पर। अब पूजा बिग बॉस ओटीटी 2 में दिखाई देंगी।

    अंजलि अरोड़ा

    View this post on Instagram

    A post shared by Anjali Arora (@anjimaxuofficially)

    कच्चा बादाम फेम सोशल मीडिया मीडिया सेंसेशन अंजलि अरोड़ा को आपने पिछले साल लॉक अप में देखा होगा।

    जिया शंकर

    View this post on Instagram

    A post shared by Jiya Shankar (@jiyaashankarofficial)

    मेरी हानिकारक बीवी में आपने जिया को देखा होगा अब आप उन्हें ओटीटी के बिग बॉस में देखेंगे।

    पूनम पांडे

    View this post on Instagram

    A post shared by Poonam Pandey (@poonampandeyreal)

    इनका नाम बताने के बाद कुछ और बताने की जरूरत रह ही नहीं जाती है। अब आप समझ गए होंगे कि बिग बॉस ओटीटी 2 में कितनी बोल्डनेस होने वाली है।

    राजीव सेन

    View this post on Instagram

    A post shared by Rajeev Sen (@rajeevsen9)

    सुष्मिता सेन के भाई राजीव भी बिग बॉस ओटीटी में दिखाई देंगे। पिछले दिनों पत्नी चारू असोपा से अलग होने को चलते राजीव खबरों में छाए रहे।

    जैद दरबार

    View this post on Instagram

    A post shared by Zaid Darbar (@zaid_darbar)

    गौहर खान के पति जैद, अभी-अभी पिता बने है और यह भी बिग बॉस ओटीटी 2 में आने वाले हैं।

    मुनव्वर फारुकी

    View this post on Instagram

    A post shared by Munawar Faruqui (@munawar.faruqui)

    लॉक अप के विनर मुनव्वर फारुकी को लेकर खबर आई कि वो खतरों के खिलाड़ी में जाने वाले हैं। लेकिन मुनव्वर अब सलमान खान के शो में नजर आएंगे।

    फहमान खान

    View this post on Instagram

    A post shared by Fahmaan Khan (@fahmaankhan)

    सुम्बुल तौकीर खान के खास दोस्त फहमान खान भी बिग बॉस ओटीटी 2 का हिस्सा होंगे।

    आदित्य नारायण

    View this post on Instagram

    A post shared by Aditya Narayan Jha (@adityanarayanofficial)

    सिंगर उदित नारायण के बेटे और इंडियन आइडल के होस्ट आदित्य भी कुछ दिनों के लिए बिग बॉस के घर में बंद होंगे।

    बिग बॉस ओटीटी 2 के जून में शुरू होने की संभावना की है। करण जौहर नहीं, बल्कि सुपरस्टार सलमान खान बिग बॉस के डिजिटल वर्जन के दूसरे सीजन की मेजबानी करते नजर आएंगे।