Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss OTT Season 2: सलमान खान करेंगे 'बिग बॉस ओटीटी 2' को होस्ट! यह रही रिलीज डेट और कंटेस्टेंट्स लिस्ट

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Thu, 11 May 2023 02:11 PM (IST)

    Bigg Boss OTT Season 2 साल 2021 में 8 अगस्त 2021 से 18 सितंबर तक वूट पर बिग बॉस ओटीटी का टेलीकास्ट किया गया। शो को करण जौहर ने होस्ट किया था और इसकी ट्रॉफी दिव्या अग्रवाल ने अपने नाम की थी।

    Hero Image
    Bigg Boss OTT Season 2 Salman Khan will host

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss OTT Season 2: मोस्ट अवेटेड शो 'बिग बॉस ओटीटी' के सीजन 2 को लेकर काफी समय से कयास लगाए जा रहे हैं। फैंस इस शो की रिलीज डेट का काफी  बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट से पता चला है कि बिग बॉस ओटीटी 2 की शुरुआत जून के अंत या जुलाई के पहले हफ्ते में हो सकती है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करण जौहर नहीं करेंगे बिग बॉस ओटीटी को होस्ट?

    इंडिया फोरम की रिपोर्ट के अनुसार, 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 2' मई के अंत तक या जून की शुरुआत तक टेलीकास्ट हो सकता है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि करण जौहर नहीं बल्कि सलमान खान शो के होस्ट के रूप में नजर आएंगे। हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा... सलमान खान, जिन्हें लोग बेहतरीन होस्ट मानते हैं और पसंद भी करते है और वो ही बिग बॉस ओटीटी को भी होस्ट करने वाले हैं।

    इस डेट से होगी शुरुआत

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो को भव्य तरीके से लॉन्च किया जाएगा और यह 3 महीने तक चलेगा। जिसके बाद, बिग बॉस 17 ऑन एयर हो जाएगा और इसके 3 महीने चलने की भी संभावना है। हालांकि, इस खबर की अभी तक चैनल/प्लेटफॉर्म की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

    ये होंगे कंटेस्टेंट्स

    खबर है कि  स्टैंड-अप कॉमेडियन और 'लॉकअप सीजन 1' के विनर मुनव्वर फारूकी भी बिग बॉस ओटीटी 2 में नजर आने वाले हैं।  मुनव्वर के अलावा अर्चना गौतम के भाई गुलशन के भी इस शो में जाने की बातें चल रही हैं। हालांकि, इसको लेकर अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।

    दिव्या अग्रवाल थीं पहले सीजन की विनर

    आपको याद दिला दें कि साल 2021 में आया बिग बॉस ओटीटी का पहले सीजन इतना हिट नहीं रहा था। इस सीजन को फिल्म मेकर करण जौहर ने होस्ट किया था। लोगों ने सोशल मीडिया पर करण को काफी ट्रोल किया था इस ओटीटी सीजन के लिए। दिव्या अग्रवाल ने बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 की ट्रॉफी अपने नाम की थी।  शमिता शेट्टी, राकेश बापट, जीशान खान, निशांत भट्ट, प्रतीक कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आए।