Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस में मिली हार के बाद टूटा अभिषेक मल्हान का दिल, वीडियो शेयर कर छलका फुकरा इंसान का दर्द

    By Jagran News NetworkEdited By: Jagran News Network
    Updated: Wed, 16 Aug 2023 10:41 AM (IST)

    Abhishek Malhan Video यूट्यूबर अभिषेक मल्हान को बिग बॉस ओटीटी 2 के ग्रैंड फिनाले में उनके दोस्त एल्विश यादव से हार का सामना करना पड़ा। शो की शुरुआत से फुकरा इंसान यानी अभिषेक ने सभी को काफी एंटरटेन किया है लेकिन फिनाले में वह बिग बॉस की ट्रॉफी हासिल करने से बस एक कदम से दूर रह गए। इस हार के बाद अब फुकरा इंसान का रिएक्शन सामने आया है।

    Hero Image
    बिग बॉस में मिली हार से दुखी हुए अभिषेक मल्हान (Photo Credit- Abhishek Malhan Insta)

     नई दिल्ली जेएनएन: फुकरा इंसान यानी यूट्यूबर अभिषेक मल्हान ने बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में सभी को काफी प्रभावित किया है। सलमान खान के शो के पहले दिन से लेकर 7 हफ्तों तक उन्होंने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक वक्त ऐसा लगा कि वह इस सीजन बिग बॉस के विनर बन जाएंगे, लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था और फिनाले में अभिषेक को अपने दोस्त एल्विश यादव से हार का सामना करना पड़ा। इस बीच अब बिग बॉस ओटीटी 2 में मिली हार के बाद फुकरा इंसान का दर्द छलका है, जो उन्होंने एक वीडियो के जरिए सोशल मीडिया पर साझा किया है।

    हार से दुखी हुए फुकरा इंसान

    सोमवार रात बिग बॉस ओटीटी 2 के ग्रैंड फिनाले में अभिषेक मल्हान ने एल्विश यादव संग टॉप 2 फाइनलिस्ट में अपनी जगह बनाई। लेकिन अंत के 15 मिनट की लाइव वोटिंग में कहीं न कहीं फुकरा इंसान एल्विश से पीछे रह गए और उन्हें शिकस्त झेलनी पड़ी। इसके बाद अब अभिषेक ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में एक फैन मेड वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिखाया गया है कि- ''हर किसी को हैप्पी एंडिंग पसंद है, लेकिन ऐसा हमेशा तो नहीं होता है।'' इसके बाद अभिषेक की बिग बॉस जर्नी के साथ बैकग्राउंड में ''जाने वो कैसे लोग थे, जिनको प्यार के बदले प्यार मिला'' गाना सुनाई देगा।

    View this post on Instagram

    A post shared by Posting My Favies <3 (@postingmyfavies_)

    अब इस वीडियो से साफ अनुमान लगाया जा सकता है कि फिनाले में मिली हार के बाद यकीनन फुकरा इंसान का दिल टूटा है, जिसकी वजह से वह काफी दुखी हैं। ये लाजिमी भी हैं क्योंकि पहले दिन से लेकर 7 सप्ताह तक अभिषेक ने बिग बॉस के घर में शानदार खेल दिखाया था, लेकिन एल्विश यादव की वाइल्ड कार्ड एंट्री ने उनके बिग बॉस ओटीटी 2 विनर के सपने पर पानी फेर दिया।

    अभिषेक बने बिग बॉस इतिहास के एक और शानदार कंटेस्टेंट

    बिग बॉस शो के अब तक इतिहास में हमने देखा है कि जो कंटेस्टेंट फिनाले में हार का सामने करता है, उसकी चर्चा काफी रहती है। असीम रियाज, एस श्रीसंत, शिव ठाकरे और हिना खान जैसे कई रनर अप कंटेस्टेंट रहें हैं, जो हार के बाद भी सुर्खियों में रहे। अब अभिषेक मल्हान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है, जो फिनाले में हार के बाद भी फैंस के फेवरेट रहे हैं। बेशक फुकरा इंसान बिग बॉस के विनर न बन सके, लेकिन अपने दमदार खेल को लेकर उन्हें बिग बॉस के इतिहास में हमेशा याद किया जाएगा।