Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'गदर 2' की सक्सेस के बीच देओल फैमिली से मिले आमिर खान, धर्मेंद्र ने फोटो शेयर कर लिखी ये बात

    By Jagran News NetworkEdited By: Jagran News Network
    Updated: Wed, 16 Aug 2023 09:51 AM (IST)

    Dharmendra Aamir Khan Pics धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा के वो कलाकार हैं जो अपनी कमाल की एक्टिंग के जरिए कई दशकों से फैंस का दिल जीतते आ रहे हैं। इस बीच धर्मेंद्र ने आमिर खान और उनके बेटे आजाद राव खान के साथ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटो में आमिर और धर्मेंद्र के अलावा बॉबी देओल भी नजर आ रहे हैं।

    Hero Image
    देओल फैमिली से मिले आमिर खान (Photo Credit-Dharmendra Twitter)

     नई दिल्ली जेएनएन: हिंदी सिनेमा के सदाबहार अभिनेताओं के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें धर्मेंद्र का नाम जरूर शामिल होगा। मौजूदा समय देओल फैमिली के लिए काफी सही गुजर रहा है, एक तरफ धर्मेंद्र की कमबैक फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई है, तो वहीं दूसरी और उनके बड़े बेटे सनी देओल की 'गदर 2' सिनेमाघरों में गदर मचा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच सोशल मीडिया पर देओल फैमिली की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें धर्मेंद्र और बॉबी देओल के साथ आमिर खान और उनके बेटे आजाद राव खान नजर आ रहे हैं।

    धर्मेंद्र के साथ नजर आए आमिर खान

    मंगलवार रात को धर्मेंद्र ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर कुछ लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर किया है। इन फोटो में धर्मेंद्र के साथ उनके बेटे बॉबी देओल, आमिर खान और उनके छोटे बेटे आजाद राव खान नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों के कैप्शन में धर्मेंद्र ने लिखा है कि- ''आई बहुत ही प्यारी मुलाकात, आमिर और उसके प्यारे बेटे के साथ, यादों की बारात।''

    दरअसल आमिर बतौर बाल कलाकार साल 1973 में आई धर्मेंद्र की सुपरहिट फिल्म यादों की बारात में अभिनय कर चुके हैं, इस रोल के लिए 'दंगल' एक्टर का नाम काफी ज्यादा फेमस है। सोशल मीडिया पर देओल फैमिली संग आमिर और उनके बेटे की ये तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं। फैंस इन फोटो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं।

    क्या हैं आमिर और धर्मेंद्र के वर्क फ्रंट?

    फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की असफलता के बाद से आमिर खान ने एक्टिंग की दुनिया से फिलहाल ब्रेक ले रखा है। मौजूदा समय में वह अपने परिवार के साथ कीमती वक्त बिताते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं बात की जाए आमिर की आने वाली फिल्मों के बारे में तो इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई, लेकिन खबरों के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि वह डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की किसी बायोपिक में नजर आ सकते हैं।

    दूसरी ओर धर्मेंद्र ने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में दादा जी के किरदार से हर किसी का दिल जीता लिया है। आने वाले समय में वह शाहिद कपूर और कृति सेनन की रोमांटिक अनटाइटल फिल्म में अहम भूमिका अदा करते दिख सकते हैं।