Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मुझे बाथरूम में लेकर गए', बिग बॉस 16 का ये कंटेस्टेंट कास्टिंग काउच का हो चुका है शिकार

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Thu, 30 Mar 2023 11:41 AM (IST)

    Shiv Thakare Casting Couch शिव ठाकरे (Shiv Thakare) ने अपनी लाइफ को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। शिव ठाकरे ने कास्टिंग काउच को लेकर खुलकर बात की है। इंडस्ट्री में उन्हें भी कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।

    Hero Image
    casting couch, shiv thakare family, shiv thakare casting couch, shiv thakare bigg boss 16, shiv thakare Video, shiv thakare

     नई दिल्ली, जेएनएन। Shiv Thakare Casting Couch: रिएलिटी शो बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट शिव ठाकरे (Shiv Thakare) पिछले काफी समय से सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले ही लाखों रुपये की गाड़ी खरीदी और अपना नया बिजनेस भी शुरू किया। इसी बीच अब एक्टर ने अपनी लाइफ को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। शिव ठाकरे ने कास्टिंग काउच को लेकर खुलकर बात की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुझे बाथरूम में लेकर गए- शिव ठाकरे

    साल 2015 से शिव मुंबई में ऑडिशन देने आए थे। उन शुरुआती दिनों में एक्टर को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा, जिसके बारे में उन्होंने हाल ही में बात की है। शिव ठाकरे ने कहा है कि उन्हें कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था। शिव ने बताया- मैं एक बार आराम नगर में एक ऑडिशन के लिए गया और वह मुझे बाथरूम में ले गया और कहा, 'यहां पर मसाज सेंटर है'। मुझे ऑडिशन और मसाज सेंटर के बीच कोई मतलब नहीं समझ आया।  

    मैं कोई सलमान खान नहीं हूं, लेकिन मैंने महसूस किया कि जब कास्टिंग काउच की बात आती है तो पुरुषों और महिलाओं के बीच कोई भेदभाव नहीं होता है। इसी के साथ शिव ने और किस्सा याद करते हुए कहा, चार बंगलों में एक मैडम थीं। वह मुझसे कहती थी कि, 'मैंने इसको बनाया है, मैंने उसे बनाया है'। वो मुझे रात के 11 बजे ऑडिशन के लिए बुला रही थी। इतना भोला तो नहीं हूं मैं कि मैं नहीं समझ पाऊंगा कि रात में क्या ऑडिशन होते हैं। तो मैंने उससे कहा कि मुझे कुछ काम है।

    खतरों के खिलाड़ी 13 में आएंगे नजर

    बता दें,  शिव ठाकरे बिग बॉस में आने से पहले ही काफी फेमस रहे हैं। वह महाराष्ट्र के रहने वाले है और मराठी अभिनेता और कोरियोग्राफर हैं। उनका जन्म अमरावती में साल 1989 में हुआ था। टीवी पर वह पहली बार वह एमटीवी रोडीज राइजिंग में नजर आए।

    बिग बॉस हिंदी में आने से पहले वह बिग बॉस मराठी में भी नजर आए थे। इसके अलावा शिव का एक डांस स्टूडियो खोला और वह कई प्रतियोगिताओं में भी भाग ले चुके हैं। शिव के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द खतरों के खिलाड़ी 13 में नजर आने वाले हैं।