Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Big Boss 11 में साथ नजर आए Vikas Gupta ने Hina Khan को लगाई लताड़, फैन्स से जुड़ा है मामला

    Hina Khan और Vikas Gupta के बीच सब ठीक-ठाक नहीं हैंl दोनों एक दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहातेl

    By Rupesh KumarEdited By: Updated: Tue, 23 Jul 2019 02:29 PM (IST)
    Big Boss 11 में साथ नजर आए Vikas Gupta ने Hina Khan को लगाई लताड़, फैन्स से जुड़ा है मामला

    नई दिल्ली, जेएनएनl टीवी पर आए रियलिटी शो Big Boss 11 के भूतपूर्व स्पर्धक और टीवी कलाकार हिना खान (Hina Khan) और विकास गुप्ता (Vikas Gupta) के बीच की लड़ाई खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहीl इतना ही नहीं, अब दोनों के फैन्स को भी इस लड़ाई में घसीटा जाने लगा हैl इसके चलते विकास गुप्ता ने हिना खान को लताड़ लगाई हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों की बिग बॉस के घर में भी खूब लड़ाई हुआ करती थीl

    हिना खान और विकास गुप्ता के बीच सब ठीक-ठाक नहीं हैl दोनों एक दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहातेl हिना खान और विकास गुप्ता ने एक दूसरे को इन्स्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया हैl जब एक फैन ने हिना खान से इस बारे में पूछा तो हिना खान ने उत्तर देते हुए कहा कि उन्होंने किसी को भी अनफॉलो नहीं किया हैl

    विकास गुप्ता को हिना खान की यह बात पसंद नहीं आई और उन्होंने हिना खान को लताड़ते हुए कहा,’मैं उनकी माफी स्वीकार नहीं करता हूंl वह सोशल मीडिया पर फैन्स को कुछ और बता रही हैं और असली में कुछ और बात कहती हैंl यह फॉलो और अनफॉलो का खेल उन्हें अब रोक देना चाहिए और फैन्स को इसमें बिलकुल भी नहीं घसीटना चाहिएl मेरी आत्मा सोशल मीडिया और असली जीवन दोनों को देख सकती हैंl मैं इम्पर्फेक्ट, भावुक और इमानदार हूंl’

    यह भी पढ़ें: Hrithik Roshan की मां पर चढ़ा Super 30 का खुमार, जुगरफिया गाने पर जिम में किया डांस, देखें Video

    गौरतलब है कि यह लड़ाई तब से जारी हैl जबसे हिना खान ने बिग बॉस के घर में प्रियंक शर्मा का पक्ष लेना शुरू कर दिया थाl हिना खान की इसके पहले लव त्यागी (Luv Tyagi) से बहस हो चुकी है और दोनों के बीच अब दोस्ती भी नहीं हैंl ऐसा लग रहा है कि हिना जल्द एक और दोस्त खोने की कगार पर हैंl