Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 19: बिग बॉस के इस सीजन में इस पॉवर कपल की होगी एंट्री, फैंस बोले- 'अरे उन्हें हाथ मत लगाओ! '

    Updated: Fri, 30 May 2025 06:19 PM (IST)

    टीवी लवर्स के बीच उनका फेवरेट शो बिग बॉस अक्सर चर्चा में रहता है। अब रियलिटी शो का टाइम है तो बिग बॉस सीजन 19 की चर्चा होना लाजमी है। सीजन का जिक्र चल रहा है। पिछले सीजन की ट्रॉफी करणवीर मेहरा ने अपने नाम की थी। अब खबर है कि नया सीजन अपने बदले हुए फॉर्मेट और नए सितारों के साथ आने वाला है।

    Hero Image
    राम कपूर और गौतमी कपूर बिग बॉस में आएंगे नजर (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। टीवी का सबसे विवादित शो बिग बॉस(Bigg Boss) का ड्रामा शुरू होने वाला है। धीरे-धीरे शो से जुड़े कंटेस्टेंट्स को लेकर सुगबुगाहट होने लगी है। इस बार भी आपके अपने फेवरेट एक्टर सलमान खान शो को होस्ट करते नजर आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब भले ही शो की कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट ना हुई हो लेकिन जनता इस बारे में जानने की इच्छुक है कि कौन-कौन प्रतियोगी शो का हिस्सा होगा। खबर है कि इस बार शो में एक नया फॉर्मट होने वाला है। शो इस बार 6 महीने चलेगा जोकि आमतौर पर तीन महीने के लिए आता था। इस तरह यह शो के इतिहास का सबसे लंबा सीजन बन गया है।

    क्या है शो का बदला हुआ कॉन्सेप्ट?

    लेकिन इतना ही नहीं,कास्टिंग के तरीके में भी एक बड़ा बदलाव हुआ है। शो में इस बार काफी कुछ नया होने वाला है। हाल के सीजन में डिजिटल इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर को शामिल किया गया था, लेकिन इस बार मेकर्स केवल सेलिब्रिटी वाले फॉर्मेट में लौट रहे हैं। इस बार घर में स्थापित टेलीविजन और बॉलीवुड हस्तियों को लाने पर ध्यान दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: इस बार बदलेगा बिग बॉस का पूरा फॉर्मेट, सलमान खान के शो में किसकी नो-एंट्री?

    नजर आ सकता है टीवी का ये पॉपुलर कपल?

    अब खबर है कि शो में पावर कपल राम कपूर और गौतमी कपूर की एंट्री हो सकती है। टेलीचक्कर के एक इंस्टाग्राम पोस्ट के अनुसार, टेलीविजन और बॉलीवुड दोनों में सफल करियर रखने वाले इस जोड़े को कथित तौर पर बिग बॉस 19 के लिए संपर्क किया गया है। हालांकि, अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इससे पहले खबर थी कि मशहूर कंटेंट क्रिएटर और सिंगर चित्रांशी ध्यानी को बिग बॉस 19 के लिए अप्रोच किया गया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Tellychakkar Official ® (@tellychakkar)

    फैंस ने कमेंट्स में दिखाई उत्सुकता

    अब इस खबर के बाद जैसा कि उम्मीद थी,इंटरनेट कहां शांत रहने वाला। फैंस इस पर तरह-तरह के कमेंट करने लगे। एक यूजर ने लिखा,"बिग बॉस 19 में राम और गौतमी? अब यह वह पावर कपल है जिसके बारे में हमें पता नहीं था कि हमें इसकी जरूरत है। ड्रामा शुरू होने दो!" एक अन्य ने कहा,"कृपया इस खुशहाल शादीशुदा जोड़े को मत छुओ। भगवान, उन्हें छोड़ दो!"

    क्या कपल शो के लिए कहेगा हां?

    यह देखना अभी बाकी है कि क्या यह जोड़ा बिग बॉस का इन्विटेशन स्वीकार करेगा या नहीं? लेकिन अगर वे ऐसा करते हैं, तो दर्शक यह देखने के लिए उत्सुक होंगे कि बिग बॉस में चल रहे इतने ड्रामे के बीच उनका वास्तविक जीवन का रिश्ता कैसा दिखता है।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: बिग बॉस में हुई इस सिंगर की एंट्री? इस खास कंटेस्टेंट के लिए मेकर्स ने बदली पॉलिसी!

    comedy show banner
    comedy show banner