Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss19: Shraddha Kapoor का जबरा फैन निकला ये बिग बॉस कंटेस्टेंट, कहा- 'वो सबसे अलग है...'

    असल जिंदगी में अमाल मलिक (Amaal Malik) को अपने सीधे-सादे स्वभाव के लिए जाना जाता है। सिंगर इन दिनों बिग बॉस में नजर आ रहे हैं। लेटेस्ट एपिसोड में वो एक बॉलीवुड एक्ट्रेस की तारीफ करते नजर आए। उन्होंने कहा कि वो एक्ट्रेस स्कूल में सबका क्रश थी और सिंगर की सीनियर थी।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Wed, 27 Aug 2025 06:23 PM (IST)
    Hero Image
    अमाल मलिक ने की श्रद्धा की तारीफ (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक इन दिनों 16 कंटेस्टेंट के साथ बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के घर में कैद हैं। इस दौरान जब कुछ कंटेस्टेंट एक-दूसरे से इंटरेक्ट कर रहे थे उस दौरान अमाल ने बताया कि स्कूल में वो एक बॉलीवुड एक्ट्रेस को काफी ज्यादा पसंद करते थे और वो उनकी क्रश हुआ करती थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन एक्ट्रेस है अमाल मलिक का क्रश?

    अपनी पुरानी यादों के बारे में बात करते हुए, अमाल ने खुलासा किया कि श्रद्धा कपूर स्कूल में उनकी क्रश थीं। अमाल ने बताया कि श्रद्धा और वो एक ही स्कूल में पढ़ते थे और एक्ट्रेस उनकी सीनियर थीं। श्रद्धा की सादगी और वास्तविकता उन्हें सबसे अलग बनाती थी।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: क्या सच में सीक्रेट रूम में हैं Shehbaz Badesha, री-एंट्री पर दिया बड़ा हिंट

    View this post on Instagram

    A post shared by Amaal Mallik (@amaal_mallik)

    एक्ट्रेस की तारीफ में अमाल ने क्या कहा?

    बिग बॉस 19 के घर का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामने आया है जिसमें अमाल एक्ट्रेस की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। गौरव खन्ना, कुनिका सदानंद, नगमा मिराजकर और अन्य साथियों के साथ बातचीत करते हुए, अमाल ने कहा, "श्रद्धा स्कूल में डेन्चर पहनती थी, मेरी सीनियर थी। मेरे स्कूल की क्रश थी और इंसान भी इतनी प्यारी। पूरे इंटरनेट पर सबसे असली फॉलोइंग उस लड़की की है, बिना कुछ किए। ना कोई नकली फॉलोअर्स ना कुछ।"

    Amaal Malik talking about Shraddha Kapoor in Bigg Boss

    byu/pro-cra-stinator inBollyBlindsNGossip

    थिएटर में उनके लिए बजी तालियां

    श्रद्धा की आगे तारीफ करते हुए अमाल ने कहा कि उनकी फैन फॉलोविंग सोशल मीडिया पर एकदम ओरिजनल है। मोहित सूरी की फिल्म आशिकी 2 ने उनके स्टारडम की दिशा बदल दी और उन्हें बॉलीवुड की शीर्ष अभिनेत्रियों में से एक बना दिया। अमाल ने बताया कि थिएटर में वो स्त्री 2 देखने गए थे। मूवी के एक सीन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "उसका एक सीन है जहां वह आती है और चोटी से मारती है सबको...थिएटर्स में तालियां बज रही थीं।"

    अमाल को जब तक है जां, कर गई चुल और हुआ है आज पहली बार जैसे हिट ट्रैक के लिए जाने जाता है। अमाल फिलहाल बिग बॉस के जरिए फैंस को इम्प्रेस करने की कोशिश में लगे हुए हैं।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss: इस किताब से प्रेरित है बिग बॉस की पूरी थीम, कैसे घर-घर में छाया ये शो