Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Janhvi Kapoor के साथ Orry ने लंदन में मनाया यादगार वेकेशन, काजोल की बेटी Nysa Devgan भी आईं नजर, देखिए फोटोज

    Orry London Vacation Photos बिग बॉस 17 में नजर आ चुके सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरी उर्फ ओरहान अवत्रामानी ने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और काजोल की बेटी नीसा देवगन के साथ अपने हालिया वेकेशन की फोटोज शेयर की हैं। तीनों लंदन में छुट्टियां मनाने के लिए गए हैं। ओरी द्वारा शेयर की गईं फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki TiwariUpdated: Mon, 18 Dec 2023 10:56 AM (IST)
    Hero Image
    ओरी ने जाह्नवी कपूर और नीसा देवगन के साथ लंदन वेकेशन की फोटोज कीं शेयर। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओरहान अवत्रामानी उर्फ ओरी (ORRY) सोशल मीडिया का जाना-माना नाम बन चुकी हैं। सेलिब्रिटीज के साथ पार्टी करने के लिए मशहूर ओरी की तस्वीरें आए दिन इंटरनेट पर वायरल होती रहती हैं। इन दिनों ओरी जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और नीसा देवगन (Nysa Devgan) के साथ लंदन में घूमते हुए नजर आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीसा और जाह्नवी के साथ लंदन गए ओरी

    ओरी, जाह्नवी कपूर के अच्छे दोस्त हैं। जब ओरी बिग बॉस में गए थे, तब भी जाह्नवी ने उन्हें चीयर किया था। अजय देवगन और काजोल (Kajol) की बेटी नीसा देवगन को भी अक्सर ओरी के साथ पार्टी करते हुए देखा जाता है। ऐसे में ये सभी दोस्त मिलकर लंदन छुट्टियां मनाने गए हैं। ओरी की जाह्नवी और नीसा के साथ वेकेशन की फोटोज सामने आई हैं।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17: सेल्फी के लिए Orry को नहीं मिलते 20-30 लाख, सलमान खान के सामने बोला था झूठ, बयान से पलटे इंफ्लुएंसर

    जाह्नवी कपूर के साथ ओरी ने बनाई लंदन की खूबसूरत यादें

    ओरी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लंदन ट्रिप की ढेर सारी तस्वीरें शेयर की हैं। फोटोज में ओरी को लंदन की सर्दी में विंटर आउटफिट पहने मजे करते हुए देखा जा सकता है। एक तस्वीर में वह जाह्नवी कपूर के साथ सड़कों पर टहलते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, एक फोटो में वह और जाह्नवी टेस्टी फूड एन्जॉय कर रहे हैं। एक तस्वीर ओरी और जाह्नवी के कोलाज फोटो कार्ड की है, जिसमें दोनों फनी पोज देते हुए फोटोज क्लिक करा रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Orhan Awatramani (@orry1)

    नीसा देवगन के साथ दिया पोज

    अन्य तस्वीरों में ओरी ने सोलो पोज दिया है और अपने ढेर सारे सूटकेस की झलक दिखाई। एक तस्वीर में ओरी को अजय और काजोल की बेटी के साथ पोज देते हुए देखा गया। एक वीडियो में वह झूला झूलते हुए भी नजर आए। ओरी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। लंदन डायरीज को शेयर करते हुए ओरी ने कैप्शन में लिखा, "वेकेशन की वैल्यू।"

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17: दो दिन में सलमान खान के दीवाने हुए ओरी, भाईजान की इस फिल्म के सीक्वेल में करना चाहते हैं काम