Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: सौंदर्या शर्मा हुईं घर से बेघर, इस कंटेस्टेंट को जीतते देखने का कर रहीं हैं इंतजार

    By Jagran NewsEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Mon, 23 Jan 2023 12:38 PM (IST)

    बिग बॉस में घर वालों ने शालिन टीना और सौंदर्या में से सौंदर्या को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। अब सौंदर्या ने घर में मौजूद लोगों में से एक खास कंटेस्टेंट को जीतते देखने की इच्छा जाहिर की है।

    Hero Image
    Bigg Boss 16: Soundarya Sharma evicted, waiting to see this contestant win, file photo, pic credit- instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16: इस संडे के एलिमिनेशन राउंड में इस बार सौंदर्या शर्मा को घर से बाहर का रास्ता देखना पड़ा है। जब सलमान खान ने घर में मौजूद लोगों से टीना दत्ता, शालीन भनोट और सौंदर्या में से किसी एक को चुनने के लिए कहा तो सौंदर्या के खिलाफ ज्यादा वोट दिए गए जिसके बाद सौंदर्या को घर से बाहर कर दिया गया। अब सौंदर्या ने अपने मन की बात जाहिर करते हुए ये बताया है कि घर में मौजूद लोगों में से वो किसे विनर बनते देखना चाहती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे विनर बनते देखना चाहती हैं सौंदर्या

    घर से बाहर होने के बाद सौंदर्या ने प्रेस से बात करते हुए कहा कि वो अर्चना गौतम को शो का विनर बनते देखना चाहती हैं। उन्होंने कहा, 'मैंने बिग बॉस 16 के घर में बहुत अच्छा समय बिताया है, और इसे छोड़ते हुए मेरे मन में मिक्स फिलिंग्स हैं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इस सीजन में इतनी आगे तक या पाउंगी। शो में मेरी जर्नी काफी अच्छी रही और मेरी फैमिली इसे लेकर काफी खुश होगी। मैं फैंस को उनके प्यार के लिए धन्यवाद देती हूं। मैं अपने को-कंटेस्टेंट की आभारी हूं कि उन्होंने मुझे वो सिखाया जो मैं कहीं और नहीं सीख सकती थी। उन सभी को शुभकामनाएं और मैं ये जानने के लिए इंतजार नहीं कर सकती कि इस गेम-चेंजिंग सीजन में कौन जीतेगा। मुझे उम्मीद है कि अर्चना जीतेंगी।'

    गौतम सिंह विग को निर्दोष मानती हैं सौंदर्या

    बिग बॉस की जर्नी के दौरान सौंदर्या और गौतम के रिश्ते काफी चर्चाओं में थे। ऐसे में सोशल मीडिया पर गौतम सिंह को सौंदर्या के कैरेक्टर को गलत बताने के आरोप लग रहे थे। जब सौंदर्या से इस बारे में सवाल किया गया तो सौंदर्या ने इन आरोपों को गलत बताया। उन्होंने ई-टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं इसे लेकर श्योर हूं कि गौतम ने ऐसा नहीं किया होगा, और वो ऐसा क्यों करेगा? मैं गौतम और शालीन से इस शो के दौरान मिली हूं इससे पहले मैं उन दोनों को नहीं जानती थी। मैं गौतम की एक अच्छे इंसान के रूप में रिस्पेक्ट करती हूं। मुझे नहीं पता उनके बारे में क्या कहना चाहिए, क्योंकि मैं बस अभी शो से बाहर हुई हूं।'

    'कैमरे के सामने अटेंशन के लिए कुछ भी बोलते हैं लोग' - सौंदर्या

    सौंदर्या ने आगे कहा, 'तब तो मैं कुछ नहीं बोल सकती जब तक मैंने नहीं सुना है कि गौतम ने मेरे बारे में क्या कहा है। मैं किसी चीज पर रिएक्ट नहीं करना चाहती। लोग कैमरे के सामने अटेंशन के लिए कुछ भी बोल सकते हैं। मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो अटेंशन के लिए किसी के कैरेक्टर पर सवाल उठाए। मैं बस अभी बाहर निकली हूं मैं पहले देखूंगी किसने क्या कहा है तब ही कुछ बोल पाऊंगी।'

    (प्रियंका जोशी)

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Elimination: एलिमिनेट होते ही सौंदर्या शर्मा ने मारी पलटी, बोलीं- पहले मैं गौतम के साथ...

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: तेजस्वी प्रकाश के बाद एकता कपूर की नागिन बनेगी ये कंटेस्टेंट, निमृत के अलावा चमकी इनकी किस्मत