Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: 'गब्बर' और 'मोगेम्बो' बन कंटेस्टेंट की मुश्किलें बढाएंगे 'बिग बॉस', क्या गेम का पार्ट होंगे सलमान खान

    By JagranEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Sat, 24 Sep 2022 01:14 PM (IST)

    Bigg Boss 16 टीवी रियालिटी शो बिग बॉस 16 अपने ट्वीस्ट और टर्न के लिए जाना जाता है। अब सलमान खान ने शो के 16वें सीजन का प्रोमो शेयर किया है जिसे देखने के बाद फैंस बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं।

    Hero Image
    Salman Khan shared new promo of Bigg Boss 16.

    नई दिल्ली, जेएनएन।Bigg Boss 16: टीवी का सबसे चर्चित और कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस का 16वां सीजन जल्द ही स्ट्रीम होने वाला है। अब शनिवार को शो का धमाकेदार प्रोमो सामने आया है, जिसमें सलमान खान का लुक और डायलॉग्स सभी का दिल जीत रहे हैं। बिग बॉस के इस नए प्रोमो को देखने से मालूम होता है कि बिग बॉस इस बार शो में खुद कंटेस्टेंट के साथ से गेम खेलते हुए दिखाई देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गब्बर, मोगैम्बो बन लगाएंगे कंटेस्टेंट की वाट

    प्रोमो में दंबग अभिनेता को शोले के खलनायक गब्बर सिंह के रूप में दिखाई दे रहे हैं, जो अपने हाथों में एक बेल्ट के साथ पहाड़ पर चढ़ते हुए कहते हैं, 50-50 कोस दूर जब बच्चा रात को रोता है तो मां कहती हैं सो जा बेटा वर्ना बिग बॉस आ जाएगा। बिग बॉस 16वां सीजन गेम बदलेगा क्योंकि बिग बॉस इस बार खुद खेलेंगे।

    यहां देखें प्रोमो

    वहीं, सलमान खान शो का एक और प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो में वो मिस्टर इंडिया के विलेन मोगैम्बो के रूप में एक कुर्सी पर बैठे हुए दिख रहे हैं। इस प्रोमो में सलमान खान कहते हैं, मोगैम्बो अब कभी खुश नहीं होगा, क्योंकि अब बिग बॉस से अब को डर लगेगा। बिग बॉस सीजन 16 गेम बदलेगा, क्योंकि अब बिग बॉस खुद खेलेगा।

    इस दिन स्ट्रीम होगा शो

    बिग बॉस में इस बार भी हर बार की तरह कंटेस्टेंट्स की मस्ती, प्यार और झगड़ा देखने को मिलेगा। लेकिन सीजन 16 हर बार की तरह बेहद दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि सीजन में बिग बॉस यानी सलमान खान खुद गेम का पार्ट होने वाले हैं। बिग बॉस सीजन 16, एक अक्टूबर, 2022 को रात 8 बजे से दर्शको कलर्स टीवी पर स्ट्रीम होगी।

    ये कंटेस्टेंट आ सकते हैं नजर

    बिग बॉस सीजन 16 में शिविन नारंग, शालीन भनोट, टीना दत्ता और मिस इंडिया 2020 रनर अप मान्या सिंह का नाम शामिल है। इनके अलावा बिग बॉस मराठी में नजर आ चुके शिव ठाकरे और 'कुंडली भाग्य' फेम संजय गगनानी का नाम लगभग तैय माना जा रहा है। बिग बॉस 16 के लिए स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी, दुनिया के सबसे छोटे सिंगर अब्दू रोजिक, पूनम पांडे, जेनिफर विंगेट, दिव्यांका त्रिपाठी, नुसरत जहां समेत कई सेलिब्रिटीज को भी अप्रोच किया गया है।

    ये भी पढ़ें: नेहा कक्कड़ के 'मैंने पायल है छनकाई' रीमिक्स पर फाल्गुनी पाठक को आया गुस्सा, कहा-'काश मैं तुम्हें जेल भेज सकती'

    comedy show banner
    comedy show banner