Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 13: घर में घुसकर सलमान खान ने साफ किए बर्तन और टॉयलेट, देखें- चौंका देने वाला ये वीडियो

    By Mohit PareekEdited By:
    Updated: Sun, 29 Dec 2019 01:59 PM (IST)

    Bigg Boss 13 सलमान खान बिग बॉस के घर में घुसकर सफाई करते नजर आए और उन्होंने इस दौरान ना सिर्फ बर्तन साफ किए बल्कि वॉशरूम में भी सफाई की।

    Bigg Boss 13: घर में घुसकर सलमान खान ने साफ किए बर्तन और टॉयलेट, देखें- चौंका देने वाला ये वीडियो

    नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस के घर में संग्राम के साथ रूठने और मनाने का दौर जारी है। वहीं घर में काम को लेकर सबसे ज्यादा लड़ाई होती रहती हैं और शो के होस्ट सलमान खान इस जह से घरवालों की क्लास लगाते रहते हैं। हालांकि, इस वीक सलमान खान घर वालों की कामचोरी से इतना गुस्सा हो गए कि उन्होंने घर में जाकर फैसला किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतना ही नहीं, सलमान खान घर में घुसे और उन्होंने सफाई करना शुरू कर दिया। सलमान के इस रिएक्शन को देखकर वैसे घरवाले एक्टर को सॉरी बोल रहे थे, लेकिन सलमान ने गुस्से में काम करना शुरू कर दिया। कलर्स की ओर से जारी किए वीडियो में दिख रहा है कि सलमान खान घर में घुसते हैं और सफाई करना शुरू कर देते हैं।

    इस दौरान सलमान खान सफाई करते हैं और किचन में बर्तन साफ करते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं, सलमान खान टॉयलेट भी साफ करते नजर आ रहे हैं। अब अपकमिंग एपिसोड में दिखेगा कि सलमान घर में कैसे काम करने पहुंच जाते हैं। हालांकि, वीडियो के कैप्शन में कलर्स ने लिखा है कि घरवालों की कामचोरी की वजह से सलमान खान ने सफाई करने का फैसला किया है।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Gharwalon ki kaamchori ki wajah se @BeingSalmanKhan khud aaye ghar ki safaayi karne ke liye! Dekhiye #WeekendKaVaar aaj raat 9 baje. Anytime on @Voot. @vivo_india #BiggBoss #BiggBoss13 #BB13 #SalmanKhan

    A post shared by Colors TV (@colorstv) on

    वहीं शहनाज गिल की कैप्टनशिप में उनके साथियों ने उनकी मदद नहीं की थी, जिसके वजह से घर का काम मुद्दा बन गया था। इससे परेशान होकर सलमान खान ने सफाई करने का फैसला किया। इसके बाद सलमान खान ने घर वालों की क्लास ली और कहा कि आपकी नौटंकी सब देख रहे हैं। वहीं घरवाले सलमान को सॉरी बोलते हैं तो सलमान भड़क जाते हैं और उन्हें अच्छे से सुनाते हैं।