Bigg Boss 13 Salman Khan Fees: 200 करोड़ रुपए की कमाई करेंगे सलमान खान?
Bigg Boss 13 Salman Khan Fees रिपोर्ट्स के अनुसार बिग बॉस 13 के लिए सलमान खान फीस के तौर पर 200 करोड़ रुपए के करीब कमाएंगे।
नई दिल्ली, जेएनएनl सलमान खान और बिग बॉस एक दूसरे का पर्याय बन गए हैं। अब इस विवादास्पद रियलिटी शो को हम किसी अन्य अभिनेता से बदलने की कल्पना नहीं कर सकते। कहा जा रहा है कि सलमान खान इस शो में आने के लिए बहुत पैसा चार्ज करते हैंl वह इस शो में इतनी रूचि लेते है कि वह घर के हर अपराधी को पकड़ लेते है। खबरों की मानें तो सलमान खान ने इस बार शो में आने के लिए अपनी फीस बढ़ा दी है।
बिग बॉस के लिए सलमान की फीस हमेशा से चर्चा का विषय रही है और अगर वर्तमान रिपोर्ट्स के मुताबिक आने वाले सीजन के लिए सलमान 200 करोड़ रुपए के करीब कमाएंगे। वहीं कुछ रिपोर्टों ने फीस पर कहा है कि सलमान बिग बॉस 13 के लिए 400 करोड़ रुपये कमा रहे हैं।
View this post on Instagram
हालांकि पिंकविला की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ये रिपोर्ट सही नहीं हैं। एक सूत्र ने उल्लेख किया है कि सलमान खान ने अपनी फीस 11 करोड़ रुपये प्रति दिन से बढ़ाकर 13 करोड़ रुपये प्रति दिन कर दी है और इसका मतलब है कि वह इस सीजन में लगभग 200 करोड़ रुपये कमाएंगे।
View this post on Instagram
सूत्रों ने पिंकविला को बताया, ‘सलमान ने अपनी फीस बढ़ा दी है और प्रति सप्ताह 13 करोड़ रुपये लेंगेl इसका अर्थ है प्रति एपिसोड 6.5 करोड़ रुपये। इसका मतलब यह भी है कि वह इस बार 200 करोड़ रुपये (195 करोड़ रुपये) के करीब कमा सकते हैं न की रिपोर्ट के अनुसार, 400 करोड़ रुपये। सलमान खान एक दिन में दो एपिसोड कर सकते हैं और इसलिए वे प्रति दिन के आधार पर फ़ीस लेते हैं।’
बिग बॉस 13 के बारे में बात करे तो यह शो सभी सेलिब्रिटी पर फोकस करने जा रहा है और कल ही सलमान ने मुंबई के एक मेट्रो स्टेशन पर इस सीजन का शुभारंभ किया।
फोटो क्रेडिट – सलमान खान instagram
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।