Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 13 Salman Khan Fees: 200 करोड़ रुपए की कमाई करेंगे सलमान खान?

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Tue, 24 Sep 2019 10:56 PM (IST)

    Bigg Boss 13 Salman Khan Fees रिपोर्ट्स के अनुसार बिग बॉस 13 के लिए सलमान खान फीस के तौर पर 200 करोड़ रुपए के करीब कमाएंगे।

    Bigg Boss 13 Salman Khan Fees: 200 करोड़ रुपए की कमाई करेंगे सलमान खान?

    नई दिल्ली, जेएनएनl सलमान खान और बिग बॉस एक दूसरे का पर्याय बन गए हैं। अब इस विवादास्पद रियलिटी शो को हम किसी अन्य अभिनेता से बदलने की कल्पना नहीं कर सकते। कहा जा रहा है कि सलमान खान इस शो में आने के लिए बहुत पैसा चार्ज करते हैंl वह इस शो में इतनी रूचि लेते है कि वह घर के हर अपराधी को पकड़ लेते है। खबरों की मानें तो सलमान खान ने इस बार शो में आने के लिए अपनी फीस बढ़ा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस के लिए सलमान की फीस हमेशा से चर्चा का विषय रही है और अगर वर्तमान रिपोर्ट्स के मुताबिक आने वाले सीजन के लिए सलमान 200 करोड़ रुपए के करीब कमाएंगे। वहीं कुछ रिपोर्टों ने फीस पर कहा है कि सलमान बिग बॉस 13 के लिए 400 करोड़ रुपये कमा रहे हैं।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Slow motion mein nahi, full speed se aa rahi hai #BiggBoss13 ki Celebrity Express. #BB13 #BB13PressConference @BeingSalmanKhan @vivo_india

    A post shared by Colors TV (@colorstv) on

    हालांकि पिंकविला की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ये रिपोर्ट सही नहीं हैं। एक सूत्र ने उल्लेख किया है कि सलमान खान ने अपनी फीस 11 करोड़ रुपये प्रति दिन से बढ़ाकर 13 करोड़ रुपये प्रति दिन कर दी है और इसका मतलब है कि वह इस सीजन में लगभग 200 करोड़ रुपये कमाएंगे।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    #iifa2019

    A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

    सूत्रों ने पिंकविला को बताया, ‘सलमान ने अपनी फीस बढ़ा दी है और प्रति सप्ताह 13 करोड़ रुपये लेंगेl इसका अर्थ है प्रति एपिसोड 6.5 करोड़ रुपये। इसका मतलब यह भी है कि वह इस बार 200 करोड़ रुपये (195 करोड़ रुपये) के करीब कमा सकते हैं न की रिपोर्ट के अनुसार, 400 करोड़ रुपये। सलमान खान एक दिन में दो एपिसोड कर सकते हैं और इसलिए वे प्रति दिन के आधार पर फ़ीस लेते हैं।’

    यह भी पढ़ें: Sonakshi Sinha Slammed On Ramayan Question: उत्तर प्रदेश के मंत्री के बिगड़े बोल, सोनाक्षी सिन्हा को बताया 'धन पशु'

    बिग बॉस 13 के बारे में बात करे तो यह शो सभी सेलिब्रिटी पर फोकस करने जा रहा है और कल ही सलमान ने मुंबई के एक मेट्रो स्टेशन पर इस सीजन का शुभारंभ किया। 

    फोटो क्रेडिट – सलमान खान instagram