Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 12: बिग बॉस के घर में है यह कलाकार, वीडियो देखकर हो जाएंगे शॉक

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Sun, 09 Dec 2018 07:47 AM (IST)

    बिग बॉस के घर में एक कलाकार है जिसने एक खूबसूरत पेंटिंग बनाई है। अगर आप इसे नहीं जानते तो पढ़िए यह खबर -

    Bigg Boss 12: बिग बॉस के घर में है यह कलाकार, वीडियो देखकर हो जाएंगे शॉक

    मुंबई। बिग बॉस 12 के घर में रहते हुए घरवालों को 80 दिन हो चुके हैं। इतने दिनों में घरवालों को एक दूसरे के बारे में जानकारी मिल चुकी है कि कौन कैसा है, कौन गुस्सा ज्यादा करता है या कौन खुराफाती है। लेकिन कुछ एेसी बातें भी पता चली जो अच्छी हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, अगर आपको आश्चर्य हो रहा है तो इस खबर को पढ़ने के बाद नहीं होगा क्योंकि हम आपको एक एेसे पेंटर से मिलवाने जा रहे हैं जो गुस्सा जरूर करता है लेकिन उसकी पेंटिंग की कला अद्भुत है। हम बात कर रहे हैं भारत के पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत की। दरअसल, श्रीसंत पूरे बिग बॉस 12 में अभी तक अपना गुस्सैल रवैया अपनाया हुआ है और वे रियल लाइफ में तो लगातार कंट्रोवर्सी में रहे हैं। एेसे में बिग बॉस के घर के अंदर का एक एेसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें श्रीसंत को देखकर आप भी शॉक हो जाएंगे। पहले आपको वीडियो दिखाते हैं - 

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Multi talented guy #sreesanth . . . . #bigg #biggbosskhabri #sreesanth #romil #shivashishmishra #deepakthakur #happyclub #pathansisters #bigbosscontestant #somikhan #meghadhade #bigbossupdates #biggboss #rohitsuchanti #biggboss12 #biggbossnews #dipikakakar #sreefam #shrishtyrode #karanvirbohra #gauaharkhan #dipikakakar #meghadhade #biggbossupdates #somikhan #rohitsuchanti #captaincytask #biggbossmarathi #sreesanth #sabasumi #shristyrode #captaincytask #dipikakakar #sreefam

    A post shared by Biggboss 12 (@biggboss_official_12) on

    इस वीडिय में आप देख सकते हैं कि, श्रीसंत पेंटिंग कर रहे है। इस वीडियो को देखने के बाद कहा जा सकता है कि, श्रीसंत न सिर्फ खिलाड़ी, डांसर, एक्टर और कुक हैं। बल्कि वे एक अच्छे पेंटर भी हैं। 

    यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रियंका और निक को रिसेप्शन में पहुंच कर दी थी बधाई

    आपको बता दें कि, श्रीसंत शुरुआत से ही सुर्खियों में रहे हैं। जब वे क्रिकेट खेलते थे तब वे कई कंट्रोवर्सी में रहे और इस कारण उनको लेकर लगातार खबरें बनती रही। अपनी कंट्रोवर्सीज़ को लेकर श्रीसंत ने खुद बिग बॉस में अपनी तरफ से सफाई दी थी। एक केस हरभजन सिंह से लड़ाई को लेकर था और दूसरा मैच फिक्सिंग को लेकर। 

    यह भी पढ़ें: शाहरुख़ सलमान की यह इशकबाज़ी तो कमाल है, 24 घंटे में इतने मिलियन लोगों ने देखा