Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Big Boss 13 Exclusive: रश्मि देसाई ने कहा- सही को सही और गलत को गलत कहने का रखूंगी दम

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Mon, 30 Sep 2019 07:37 AM (IST)

    Big Boss 13 रश्मि देसाई टीवी इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम है और अब बिग बॉस में अपनी यात्रा के लिए उत्साहित हैl

    Big Boss 13 Exclusive: रश्मि देसाई ने कहा- सही को सही और गलत को गलत कहने का रखूंगी दम

    नई दिल्ली, जेएनएनl टीवी कलाकार रश्मि देसाई भी बिग बॉस 13 में नजर आएंगीl दैनिक जागरण के मुख्य उप-संपादक रूपेशकुमार गुप्ता से हुई विशेष बातचीत में उन्होंने बिग बॉस के घर में जाने को लेकर उत्सुकता दिखाईl इस बातचीत के कुछ अंश:

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रश्न: सबसे पहले अभिनंदन रश्मि, बिगबॉस में जाने के लिए तैयार है आप?

    रश्मि: जी हां, मैं बहुत खुश हूं कि मैं बिग बॉस के घर में जा रही हूंl मैंने बिगबॉस के कई सीजन देखें हैं पूरे नहीं देखें हैं लेकिन मुझे लगता है कि मैं घर में जाकर कई नई चीजें सीखूंगी और नई चीजें जान पाऊंगीl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    #RashmiDesai #RashamiDesai #SupportRashamiDesai 💞

    A post shared by isna 🇮🇩 ❤ RD 🇮🇳 (@rashamidesai_mysista) on

    प्रश्न: घर में खाना बनाने से लेकर अन्य सभी काम खुद करने पड़ते हैl इन सभी चीजों पर आपकी राय?

    रश्मि: मुझे खाना बनाना आता हैl मैं बेड भी सही कर लेती हूंl मैं टॉयलेट भी साफ कर लेती हूंl मैं पूरे घर का ख्याल रख सकती हूंl मुझे लगता है कि मुझे घर की सारी करनी चीजें आती है तो मुझे रहने में वहां कोई दिक्कत नहीं होगीl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Every next level of your life will demand a different you ♥ #itsallmagical💫🌟 #RashamiDesai #RashmiDesai #SupportRashamiDesai #rythmicrashami💃

    A post shared by Rashami Desai Georgia 🇬🇪 (@rashamiworld) on

    प्रश्न: बिगबॉस में रहने के दौरान आप कैसी रणनीति अपनाएंगी?

    रश्मि: मैं अपने मन में किसी के प्रति कोई नकारात्मक बात नहीं रखूंगी और अगर कोई गलत करेगा तो मैं उसे गलत कहने से भी नहीं चुकुंगीl मैं सही को सही और गलत को गलत कहूंगी और जब मुझे लगेगा कि अब चीजें नहीं संभल रही तो मैं बाहर आ जाऊंगीl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    The 17th ITA awards 2017 - Rashami's performance 🔥🔥🔥 Part (1/2) Love you my dancing doll diva @imrashamidesai #RashamiDesai #RashmiDesai #SupportRashamiDesai #ITA2017 #Rashmivers

    A post shared by Rashami Desai Georgia 🇬🇪 (@rashamiworld) on

    प्रश्न: आपकी लोकप्रियता अच्छी खासी हैl ऐसे में फैन्स के लिए कोई संदेश?

    रश्मि: मैं मेरे फैन्स को अपने जीवन का एक हिस्सा मानती हूं और उन्होंने हमेशा मुझे सपोर्ट किया हैl मुझे आशा है कि वह मेरे इस यात्रा के दौरान भी मेरे साथ बने रहेंगेl

    प्रश्न: कोई ऐसी चीज जिससे आप बिगबॉस के घर में बचना चाहती है?

    रश्मि: मैं किसी का भी दिल दुखाना नहीं चाहतीl मैं वहां पर कुछ चीजें होंगी जो किसी को अच्छी ना लगे लेकिन मैं ऐसा कोई काम नहीं करना चाहतीl जिससे किसी के दिल को हमेशा के लिए ठेस पहुंचे तो मैं इस बात का हमेशा ध्यान रखूंगीl

    रश्मि देसाई टीवी की लोकप्रिय अभिनेत्री हैंl वह ‘उतरन’ नामक सीरियल से लोकप्रिय हुई थीl इसके अलावा उन्होंने ‘अधूरी कहानी हमारी’ जैसे शो भी किएl इसके अलावा ‘झलक दिखला जा’ के पांचवे सीजन और खतरों के खिलाड़ी में भी नजर आ चुकी हैl

    यह भी पढ़ें: Priyanka Chopra Calls Nick Jonas Complete Punjabi: प्रियंका ने कहा- पूरे पंजाबी हो गए है निक

    रश्मि देसाई नच बलिए में भी भाग ले चुकी हैl रश्मि देसाई टीवी इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम है और अब बिग बॉस में अपनी यात्रा के लिए उत्साहित हैl अब देखना यह है कि उनकी यह जर्नी बिगबॉस के घर में कैसी रहती हैl 

    फोटो क्रेडिट- rashamidesai_mysista instagram 

    comedy show banner
    comedy show banner