Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बी अमिताभ बच्चन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों दादा साहब फाल्के पुरस्कार से हुए सम्मानित

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 29 Dec 2019 09:28 PM (IST)

    Amitabh Bachchan honoured with Dadasaheb Phalke Award अमिताभ बच्चन को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गयाl

    बिग बी अमिताभ बच्चन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों दादा साहब फाल्के पुरस्कार से हुए सम्मानित

    नई दिल्ली, जेएनएनl बॉलीवुड के सुपर स्टार अमिताभ बच्चन को रविवार को नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 77 वर्षीय अभिनेता को उनके ‘सिनेमा की दुनिया में दिए गए उत्कृष्ट योगदान’ के लिए फिल्म उद्योग का सर्वोच्च सम्मान मिला हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज भी बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कलाकारों में से एक हैl उन्होंने बॉलीवुड में 50 वर्षों से ज्यादा की लंबी यात्रा तय की हैl बिग बी ने कई शानदार फिल्मों में काम किया है, जो आज भी टीवी पर आते समय लोग उतने ही चाव से देखना पसंद करते हैंl उन्होंने एंग्री यंग मैन से लेकर एक बूढ़े लेकिन फाइटर वकील तक की भूमिका निभाई है और न जाने कितने शानदार फिल्मों में अपने अभिनय से अमिट छाप दर्शकों के मन में छोड़ी हैl

    अमिताभ बच्चन को सदी का महानायक भी कहा जाता है और उनके द्वारा किए गए अभिनय का लोहा बॉलीवुड का हर कलाकार मानता हैl आज भी वह रविवार को अपने घर जलसा के बाहर इंतजार कर रहे फैन्स से मिलते हैं और उनका आभार प्रकट करते हैंl अमिताभ बच्चन उम्र के इस पड़ाव पर भी समय के पाबंद हैं और किसी भी कार्यक्रम में शुरू होने के 5 मिनट पहले पहुंचना पसंद करते हैंl इतना ही नहीं, वह सोशल मीडिया साइट्स पर भी बहुत एक्टिव है और लगभग हर विषय पर अपनी प्रतिक्रिया देते हैंl

    वह अपने हर ट्वीट और हर ब्लॉग की जानकारी रखते हैं कि उन्होंने कितने दिनों से या कितने ट्वीट अब तक किए हैl अमिताभ बच्चन की फैशन और ड्रेसिंग सेंस भी काफी लोकप्रिय हैl लोग उनके फैशन और ड्रेसिंग सेंस से काफी प्रभावित नजर आते है और उनके जैसी स्टाइलिंग किया करते हैंl अमिताभ बच्चन का चलने और बोलने का अंदाज भी दर्शकों को काफी पसंद आता है।

    गौरतलब है कि उन्हें यह पुरस्कार राष्ट्रीय पुरस्कार वितरण के दिन दिया जाना था लेकिन उनकी तबीयत खराब होने के चलते वह तब नहीं ले पाए थे और आज राष्ट्रपति भवन में कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गयाl इस मौके पर अमिताभ बच्चन पुरस्कार पाकर काफी गदगद और प्रसन्न नजर आएl