Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bhumi Pednekar Dengue: भूमि पेडनेकर को हुआ डेंगू, पिछले आठ दिन से हैं अस्पताल में भर्ती

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Wed, 22 Nov 2023 01:53 PM (IST)

    Bhumi Pednekar Dengue देशभर में इन दिनों डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अब तक कई लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं । अब बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ( Bhumi Pednekar ) भी इसका शिकार हो गई हैं । इसकी जानकारी खुद अदाकारा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। उन्होंने बताया है कि उन्हें डेंगू हो गया है।

    Hero Image
    भूमि पेडनेकर को हुआ डेंगू (Photo Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bhumi Pednekar Dengue:  थैंक यू फॉर कमिंग एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर  (Bhumi Pednekar) के फैंस के लिए एक परेशान करने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, एक्ट्रेस की तबीयत खराब हो गई है और वह अस्पताल में भर्ती हो गई हैं। इसकी जानकारी खुद अदाकारा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। उन्होंने बताया है कि उन्हें डेंगू हो गया है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूमि पेडनेकर को हुआ डेंगू

    देशभर में इन दिनों डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अब तक कई लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। अब बॉलीवुड एक्ट्रेस  भूमि पेडनेकर  (Bhumi Pednekar) भी इसका शिकार हो गई हैं।


    यह भी पढ़ें- आधी-अधूरी रिलीज नहीं की गई है The Ladykiller, डायरेक्टर ने फिल्म को लेकर उड़ रही अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

    भूमि ने बुधवार सुबह इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह अस्पताल के बेड पर लेटी नजर आ रही हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, एक डेंगू के मच्छर ने मुझे 8 दिन का जबरदस्त टॉर्चर किया, लेकिन आज जब मैं उठी तो मुझे 'वाऊ' जैसा फील हुआ और मुझे इस खुशी में एक सेल्फी लेनी पड़ी।

    भूमि ने की लोगों से सावधान रहने की अपील

    भूमि ने अपने इस पोस्ट में अपने फैंस से डेंगू से सावधान रहने की अपील भी की है। उन्होंने लिखा है, दोस्तों सावधान रहें, क्योंकि पिछले कुछ दिन मेरे और मेरे परिवार के लिए बेहद कठिन रहे है।  इस समय मच्छर भगाने वाली दवाएं बहुत जरूरी हैं और अपनी इम्यूनिटी का भी पूरा ख्याल रखें। मेरे जानने वाले बहुत से लोगों को हाल ही में डेंगू हुआ है। एक इनविजिबल वायरस ने हालत खराब कर दी है। मेरी इतनी अच्छी केयर करने के लिए मेरे डॉक्टरों को थैंक्यू, @hindjahospital @bajankhusrav #DrAgarwal नर्सिंग, रसोई और सफाई कर्मचारियों को बहुत-बहुत थैंक्यू।

    भूमि पेडनेकर की आने वाली फिल्में

    यह भी पढ़ें- Priyanka Chopra की फैन हैं Bhumi Pednekar, मामी फिल्म फेस्टिवल में शेयर किया पीसी संग पहली मुलाकात का किस्सा

    भूमि पेडनेकर के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस हाल ही में फिल्म थैंक्यू फॉर कमिंग में नजर आई थी।  हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई। इसके अलावा उनकी दे लेडी किलर रिलीज हुई थी वो भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई। एक्ट्रेस आने वाले समय में कई प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगी, जिसका खुलासा उन्होंने अभी तक नहीं  किया है।