Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bholaa: 'कैथी' के मेकर्स ने 'भोला' के लिए अजय देवगन के साथ की थी ये बड़ी डील, प्रॉफिट में से देना होगा हिस्सा

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Mon, 03 Apr 2023 04:31 PM (IST)

    Bholaa-Kaithi Deal भोला सिनेमाघरों में लग चुकी है। ये फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई तमिल फिल्म कैथी का हिन्दी रीमेक है। हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक कैथी के प्रोड्यूसर ने भोला को फिल्म के कॉपीराइट नहीं बेचे हैं बल्कि प्रॉफिट में से इतना हिस्सा लिया है।

    Hero Image
    Bholaa Ajay Devgn to Share Profit With Tamil Film Kaithi Producers as Hindi Remake Deal/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bholaa And Kaithi: अजय देवगन 'भोला' के साथ एक बार फिर से अपने दर्शकों के बीच लौट चुके हैं। उनकी ये फिल्म 30 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म में उनके साथ तब्बू दोबारा मुख्य भूमिका में दिखाई दीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये एक्शन थ्रिलर फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई तमिल फिल्म 'कैथी' का हिन्दी रीमेक है। भोला से पहले अजय देवगन दृश्यम और सिंघम जैसी फिल्मों को हिन्दी भाषा में बना चुके हैं।

    हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो भोला के अजय देवगन ने कॉपी राइट्स नहीं लिए है, बल्कि कैथी के मेकर्स और अजय देवगन के बीच इस फिल्म को लेकर एक खास डील हुई थी।

    भोला और कैथी के बीच हुई थी ये डील

    बॉलीवुड हंगामा में छपी रिपोर्ट्स के अनुसार कैथी के प्रोड्यूसर्स एस आर प्रकाश बाबू और एस आर प्रभु ने 'भोला' के रीमेक के लिए एक फिक्स अमाउंट नहीं लिया है।उनके करीबी सूत्रों का कहना है कि, 'आमतौर पर जब भी किसी फिल्म का रीमेक बनता है कि निर्माता उसकी एक राशि तय करके ओरिजिनल मेकर्स को देते हैं और उसके राइट्स खरीदते हैं।

    शहजादा, जर्सी और गजनी जैसी कई फिल्में हैं, जिसके राइट्स हिंदी फिल्म निर्माताओ ने खरीदे हैं। हालांकि, कैथी के मेकर्स ने अजय देवगन से फिल्म 'भोला' के लिए कोई अमाउंट नहीं लिया, बल्कि उनके साथ एक प्रॉफिट शेयरिंग डील साइन की है।

    रिपोर्ट्स की मानें तो 'भोला' के टोटल प्रॉफिट में से मेकर्स को पांच प्रतिशत 'कैथी' के मेकर्स एस आर प्रकाश बाबू और एस आर प्रभु को देना होगा।

    गैर थियेट्रिकल रेवेन्यू भी है शामिल

    एस आर प्रकाश बाबू और एस आर प्रभु को प्राप्त हुए शेयर में सिर्फ थिएटर में फिल्म को मिलने वाला प्रॉफिट ही नहीं, बल्कि गैर-थियेट्रिकल रेवेन्यू जैसे ओटीटी, सैटेलाइट और म्यूजिक की बिक्री भी शामिल है।

    भोला के पोस्टर्स के साथ-साथ इस फिल्म के ट्रेलर में भी एसआर प्रकाश बाबू और एसआर प्रभु का प्रोड्यूसर के तौर पर नाम दिया गया है और उनके प्रोडक्शन हाउस के ड्रीम वारियर पिक्चर्स का नाम भी मेंशन किया गया है।

    वीकेंड तक 'भोला' की हुई इतनी कमाई

    दृश्यम 2 के बाद अजय देवगन की भोला को लेकर लोगों में जो बेसब्री थी, उसे देखकर यही अंदाजा लगाया जा रहा था कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन में 15 करोड़ के आसपास का बिजनेस करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

    रामनवमी के मौके पर रिलीज हुई ये फिल्म केवल 11 करोड़ से शुरुआत कर पाई। वीकेंड होते-होते इस फिल्म ने 44.28 करोड़ के आसपास इंडिया में बिजनेस किया है। रविवार को इस फिल्म ने 13.48 करोड़ के लगभग सिंगल डे कमाई की है।