Move to Jagran APP

Bholaa: किसी भी फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले अजय देवगन करते हैं ये खास काम, 'भोला' एक्टर ने खोल दिया ये राज

Bholaa अजय देवगन की फिल्म भोला आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को दर्शकों का रिलीज के साथ ही खूब प्यार मिल रहा है। हाल ही में अजय देवगन ने एक फैन के सवाल पर बताया कि वह अपनी फिल्मों की रिलीज से पहले क्या करते हैं।

By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraPublished: Thu, 30 Mar 2023 01:54 PM (IST)Updated: Thu, 30 Mar 2023 01:54 PM (IST)
Bholaa: किसी भी फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले अजय देवगन करते हैं ये खास काम, 'भोला' एक्टर ने खोल दिया ये राज
Bholaa Ajay Devgn Replied to Fan Who Asked What He Will Do Before Film Release in Askbholaa Session on Twitter/Instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। #AskBholaa: अजय देवगन की फिल्म 'भोला' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म को जबरदस्त तारीफ मिल रही है। अजय देवगन-तब्बू स्टारर ये तमिल फिल्म 'कैथी' का हिंदी रीमेक है।

loksabha election banner

हालांकि, थिएटर से फिल्म देखकर निकली ऑडियंस का मानना है कि ये फिल्म साउथ फिल्म से बिल्कुल अलग है और दोनों की तुलना नहीं हो सकती।

अजय देवगन ने इस फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले मूवी के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। यहां तक कि उन्होंने अपने फैंस को ये भी बताया कि वह फिल्म रिलीज से एक दिन पहले क्या करते हैं।

फिल्म रिलीज से एक दिन पहले अजय देवगन करते हैं ये काम

अजय देवगन (Ajay Devgn) ने बीती शाम सोशल मीडिया ट्विटर पर अपने चाहने वालों संग दिल खोलकर बातें की। उन्होंने फैंस के कई मजेदार सवालों के जवाब दिए। उनसे अभिषेक बच्चन के 'भोला' में कैमियो करने से लेकर, भोला रिटर्न्स तक पर फैंस ने कई मजेदार सवाल पूछे।

#ASKBHOLAA के इसी सवाल-जवाब सेशन में एक फैन ने अजय देवगन से ये भी पूछ लिया कि 'रिलीज से एक दिन पहले , क्या करते हो सर'। इस सवाल का जवाब देते हुए अजय देवगन ने कहा, 'वही, जो कर रहा हूं'।

फिल्मों की पायरेसी करने वालों को अजय देवगन का जवाब

अजय देवगन ने फैंस के साथ इस मजेदार बातचीत के अलावा उनके कुछ सीरियस सवालों के भी सीधे-सीधे जवाब दिए। अजय देवगन से एक फैन ने ट्विटर पर पूछा, 'भोला के अंदाज में आप उन लोगों को कुछ कहना चाहेंगे, जो पायरेसी करते हैं'।

इस सवाल का जवाब देते हुए अजय देवगन ने लिखा, 'पायरेसी करने वाले शैतान नहीं, टिकट खरीदकर फिल्म देखने वाले लोग चट्टान हैं'। आपको बता दें कि पिछले काफी सालों से बॉलीवुड फिल्में पायरेसी का शिकार हो रही हैं। बॉलीवुड को पायरेसी की वजह से काफी नुकसान भी झेलना पड़ा है।

जबरदस्त रही थी एडवांस बुकिंग

भोला का सोशल मीडिया पर उस समय से ही बज बन गया था, जब इस फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ था। रविवार को फिल्म के एडवांस बुकिंग ओपन हुई थी और महज तीन दिनों की अंदर ही फिल्म ने एडवांस बुकिंग की लगभग 3.65 करोड़ के आसपास कमाई कर ली थी।

हर किसी को इस एक्शन थ्रिलर से काफी उम्मीदें हैं। ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक ये फिल्म पहले दिन में 15 करोड़ के आसपास कमाई कर सकती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.