Bhojpuri Song: रिंकिया' के बाद अब आए 'मंगरुआ के पापा', सॉन्ग में सबा खान ने दिखाया अपनी अदाओं का जादू
Bhojpuri Song रिंकिया के पापा आज भी भोजपुरी के सबसे हिट गानों में से एक है। इसके बाद इंटरनेट पर तहलका मचाने आ गई है मंगरुआ के पापा। सबा खान ने गाने में अपनी आदओं का जादू चलाया है।
नई दिल्ली, जेएनएन। भोजपुरी गीतों में सबसे पॉपुलर सॉन्ग 'रिंकिया के पापा' के लिए दर्शकों में आज भी गजब की दीवानगी है। इस रॉकिंग गाने के बाद अब धूम मचाने के लिए 'मंगरुआ के पापा' भी मैदान में उतर आएं हैं। इसमें भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अदाकारा सबा खान ने दर्शकों के बीच अपनी दमदार अदाकारी और कातिल निगाहों से गर्दा उड़ा दिया है।
रिलीज हुआ 'मंगरुआ के पापा'
यूं तो सबा खान के साथ काम करने के लिए बड़े से बड़े एक्टर भी बेताब रहते हैं। भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत, हॉट और बोल्ड अभिनेत्रियों में सबा का नाम शुमार हो चुका है। 'मंगरुआ के पापा' सॉन्ग में सबा अपनी अदाओं से लोगों के दिल का चैन लूट रही हैं। सोशल मीडिया पर ये गाना आग की तरह वायरल हो रहा है।
सबा खान ने जीता दिल
सबा खान के इस वायरल हो रहे गाने का टाइटल 'मंगरुआ के पापा' लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस सॉन्ग को पूजा श्रीवास्तव ने अपनी सुरीली आवाज में गाया है। वीडियो में सबा खान अपने लटके-झटके से पूरा यूपी बिहार अपने इशारों पर नचाती दिखाई दे रही हैं। सबा खान का यह गाना आप वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड भोजपुरी पर सुन सकते हैं। महज कुछ ही मिनटों में गाने को हजारों व्यूज मिल गए हैं।
इंटरनेट पर हुई वायरल
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत 'मंगरुआ के पापा' सॉन्ग को पूजा श्रीवास्तव ने गाया है. वही इसका संगीत आर्या शर्मा ने दिया है. इसके निर्माता रत्नाकर कुमार है। इसका निर्दशन गोल्डी जायसवाल और कोरियोग्राफी बॉबी जैक्सन की है। इस गाने में सबा का देसी और मॉर्डन दोनों अंदाज देखने को मिल रहा है। एक्ट्रेस का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोले रहा है।
लोग हो रहे दीवाने
वर्क फ्रंट की बात करें तो हालही में सबा खान ने अपनी भोजपुरी फिल्म संघर्ष 2 और पंख की शूटिंग खत्म की है। इन दोनों ही फिल्मों का पोस्ट प्रोडक्शन का काम भी पूरा हो चुका है। जहां संघर्ष 2 में सबा खान खेसारी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर फिल्म में अपनी एक अलग छाप छोड़ने वाली हैं। तो वही दूसरी ओर पंख में अपने सपनों की उड़ान भरती हुई नजर आएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।