Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Adipurush की रिलीज डेट बदलने पर भी शांत नहीं हुआ लोगों का गुस्सा, बोले- पहले सैफ अली खान का...

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Mon, 07 Nov 2022 01:36 PM (IST)

    Adipurush Release Date Postponed आदिपुरुष की रिलीज डेट को टालने के बाद भी लोगों का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। लोग कह रहे हैं कि अब टाइम मिल ...और पढ़ें

    Hero Image
    Adipurush Release Date Postponed, Prabhas, Saif Ali khan

    नई दिल्ली, जेएनएन। साउथ स्टार प्रभास और सैफ अली खान की मेगा बजट फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर काफी से दिनों से खबरें आ रही थीं। हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत ने कंफर्म कर दिया कि आदिपुरुष की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर लोगों ने राहत की सांस ली और फिल्म के मेकर्स से गुहार लगाई है कि अब टाइम मिल गया है तो प्लीज फिल्म के वीएफएक्स और सैफ अली खान का लुक चेंज कर दो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आदिपुरुष की बदली रिलीज डेट

    पिछले दिनों खबर आई कि 'आदिपुरुष' का फाइनल कट देखने के बाद फिल्म के मेकर्स इससे काफी निराश हुए हैं, उन्हें इसके वीएफएक्स ने निराश किया। जिसके बाद सोमवार को ओम राउत ने पोस्ट करके लिखा कि 'जय श्रीराम... आदिपुरुष हमारे लिए एक फिल्म नहीं है, बल्कि प्रभु श्री राम के प्रति हमारी भक्ति और हमारी संस्कृति और इतिहास के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतिनिधित्व करती है। दर्शकों को एक अद्भुत अनुभव देने के लिए आदिपुरुष के निर्माण से जुड़े लोगों को थोड़ा अधिक समय देने की जरूरत है। आदिपुरुष अब 16 जून, 2023 को रिलीज होगी।'

    लोग कर रहे ट्रोल

    ओम राउत की पोस्ट पर लोग अब उन्हें नसीहत दे रहे हैं। एक यूजर ने लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा, ' अब आप लोगों को समय मिल गया है तो पहले रामानंद सागर की रामायण देख लीजिए। जो बिना वीएफएक्स के इतनी अच्छी बनी है। हम उम्मीद करते हैं कि आप इस महाकाव्य के साथ न्याय करेंगे। तो किसी ने लिखा कि पहले रावण बने सैफ अली खान का लुक चेंज करो।

    सैफ का लुक चेंज करने की कर रहे मांग

    बता दें कि पहले आदिपुरुष 12 जनवरी 2023 को रिलीज होने वाली थी। मेकर्स ने 2 अक्टूबर को अयोध्या में फिल्म का भव्य टीजर भी रिलीज किया था। 1.46 मिनट के इस वीडियो को देखते ही लोग भड़क गए। उन्हें पहले को फिल्म का वीएफएक्स पसंद नहीं आया और दूसरा सैफ अली खान का लुक।  लोगों ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर इन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया था।

    ये भी पढ़ें

    KGF स्टार यश का छलका दर्द, बोले- पहले नॉर्थ वाले उड़ाते थे साउथ की फिल्मों का मजाक, 'बाहुबली' ने सब बदल दिया

    35 सालों बाद साउथ के दो दिग्गजों ने मिलाया हाथ, पीएस-1 के बाद मणिरत्नम अब कमल हासन संग ला रहे एक और ब्लॉकबस्टर