Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    35 सालों बाद साउथ के दो दिग्गजों ने मिलाया हाथ, पीएस-1 के बाद मणिरत्नम अब कमल हासन संग ला रहे एक और ब्लॉकबस्टर

    Kamal Haasan Announces His Next Project KH 234 With Mani Ratnam साउथ के दो दिग्गज कमल हासन और मणिरत्नम ने अपने अगले प्रोजेक्ट की घोषणा की है। इस नए प्रोजेक्ट में दोनों 35 सालों बाद एक साथ काम करते हुए नजर आएंगे।

    By Jagran NewsEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Mon, 07 Nov 2022 11:19 AM (IST)
    Hero Image
    Kamal Haasan announces his next project KH 234 with Mani Ratnam, Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। Kamal Haasan announces his next project KH 234 with Mani Ratnam: साल 2022 में हिंदी बॉक्स ऑफिस पर साउथ फिल्मों का बोलबाला रहा। हाल ही में आई तमिल फिल्म 'पोनियन्न सेल्वन-1' ने दुनियाभर में झंडे गाड़े और 450 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी। फिल्म के डायरेक्टर मणिरत्नम 'पीएस-1' की सफलता के बाद अब अपने अगले प्रोजेक्ट पर जल्द काम शुरू करने जा रहे है, जो उनकी अब तक की फिल्मों में सबसे खास होने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    35 सालों बाद साथ करेंगे काम

    मणिरत्नम ने अपनी अगली फिल्म के लिए साउथ के दिग्गज एक्टर कमल हासन से हाथ मिलाया है। दोनों लगभग 35 सालों बाद किसी प्रोजेक्ट में साथ काम करते नजर आएंगे। इससे पहले कमल हासन और मणिरत्नम में 1987 में रिलीज हुई फिल्म 'नायकन' में साथ काम किया था। जिसे बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता मिली थी।

    बर्थडे पर फैंस को दिया रिटर्न गिफ्ट

    कमल हासन 7 नवंबर को अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके बर्थडे से ठीक एक दिन पहले यानी रविवार को उनकी नई फिल्म की घोषणा की गई। ट्विटर पर फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर करते हुए कमल हासन ने बताया कि वह मणिरत्नम संग मिलकर फिल्म 'KH234' ला रहे हैं। तमिल फिल्म इंडस्ट्री में कमल हासन और मणिरत्नम अक्सर एक-दूसरे का साथ देते नजर आते हैं। दोनों की गहरी दोस्ती इस साल सितंबर में फिल्म 'पीएस-1' के ग्रैंड चेन्नई लॉन्च के दौरान भी देखने को मिली थी, जब मणिरत्नम को सपोर्ट करने कमल हासन ईवेंट में पहुंचे थे। 

    2024 में रिलीज होगी फिल्म 

    फिल्म 'KH234' का निर्माण कमल हासन, मणिरत्नम, आर. महेंद्रन और शिव अनंत द्वारा उनके बैनर राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल और मद्रास टॉकीज के तहत किया जाएगा। जबकि फिल्म का म्यूजिक लेजेंड्री सिंगर एआर रहमान तैयार करेंगे। फिल्म को उदयनिधि स्टालिन पेश कर रहे हैं। फिल्म से जुड़ी ज्यादा जानकारी तो सामने नहीं आई है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार 'KH234' 2024 में रिलीज की जाएगी।

    फिर साथ काम करने के लिए एक्साइटेड हैं कमल हासन

    फिल्म को लेकर जारी किए गए प्रेस रिलीज में कमल हासन ने कहा, "मैं 35 सालों पहले भी इतना ही एक्साइटेड था, जब मैं मिस्टर मणिरत्नम के साथ काम शुरू करने जा रहा था। उसी एक्साइटमेंट के साथ मैं एक बार फिर उनके साथ काम करने जा रहा हूं। मेरी इस खुशी में एआर रहमान भी शामिल हैं।"