Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rani Chatterjee Dance Video: भोजपुरी 'डांस क्वीन' ने लता मंगेशकर के गाने पर लचकाई कमर, फैंस ने कहा, 'बहुत मस्त'

    Rani Chatterjee Dance Video रानी चटर्जी अक्सर अपनी डांसिंग रील्स शेयर करती हैंl वहीं वह भोजपुरी फिल्मों के स्पेशल नंबर की वीडियो की झलक भी शेयर करती हैं जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैंl अब उन्होने लता मंगेशकर के गाने पर ग्रुप डांस किया हैl

    By Rupesh KumarEdited By: Updated: Wed, 07 Sep 2022 09:59 PM (IST)
    Hero Image
    Rani Chatterjee Dance Video: रानी चटर्जी का वीडियो काफी पसंद किया जा रहा हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Rani Chatterjee Dance Video: भोजपुरी डांस क्वीन रानी चटर्जी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया हैl इसमें उन्हें लता मंगेशकर के गाने पर डांस करते हुए देखा जा सकता हैl रानी चटर्जी का गाना इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया हैl इसे 22 घंटे में 1600 के करीब लाइक्स मिले हैंl वहीं इस पर 50 लोगों ने कमेंट किया हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रानी चटर्जी को लता मंगेशकर के गाने पर जमकर ठुमके लगाते हुए देखा जा सकता है

    वीडियो में रानी चटर्जी को लता मंगेशकर के गाने पर जमकर ठुमके लगाते हुए देखा जा सकता हैl रानी चटर्जी के अलावा और भी कई डांसर डांस करते हुए नजर आ रहे हैंl रानी चटर्जी लता मंगेशकर के लिरिक्स के अनुसार डांस करती हुई नजर आ रही हैl रानी चटर्जी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'अंत में मैं इस वीडियो को शेयर कर रही हूंl लता मंगेशकर जी की गानों पर परफॉर्म करने का मौका मिला थाl मुझे डांस से प्यार हैl कैसा लगा वीडियो बताएं कमेंट करकेl'

    View this post on Instagram

    A post shared by Rani Chatterjee (@ranichatterjeeofficial)

    रानी चटर्जी की वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं

    एक्ट्रेस रानी चटर्जी की वीडियो पर फैंस सुपर, सुपर डांस, ट्रेंडिंग स्टार स्टार स्टार, सुपर एक्सीलेंट डांस परफॉर्मेंस, वेरी नाइस, बहुत सुंदर मैम, बहुत मस्त, बहुत ही सुंदर डांस और गाना दोनों पसंद आए जैसे कमेंट कर रहे हैंl रानी चटर्जी भोजपुरी एक्ट्रेस हैl उन्होंने भोजपुरी की कई फिल्मों में काम किया हैl उनकी फिल्में काफी पसंद की गई हैंl वह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैl

    View this post on Instagram

    A post shared by Rani Chatterjee (@ranichatterjeeofficial)

    रानी चटर्जी की इंस्टाग्राम पर काफी बड़ी फैन फॉलोइंग है

    भोजपुरी स्टार रानी चटर्जी की इंस्टाग्राम पर काफी बड़ी फैन फॉलोइंग हैl उनके लगभग 16 लाख फॉलोअर्स हैl वह अक्सर अपने फैंस से बातचीत भी करती हैंl इसे लेकर उनके फैंस भी काफी उत्साहित रहते हैंl रानी चटर्जी जल्द कई फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभाती नजर आएंगीl

    View this post on Instagram

    A post shared by bhojpuri song page (@rameshbhojpuri)