Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भोजपुरी एक्ट्रेस सहर अफशा ने इस्लाम के लिए छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री, बोलीं- खुदा से अपने किए की मांफी मांगती हूं

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Sat, 08 Oct 2022 04:17 PM (IST)

    Bhojpuri Actress Sahar Afsha जायरा वसीम और सना खान के बाद अब भोजपुरी एक्ट्रेस सहर अफशा ने भी इस्लाम के लिए फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है। साथ ही उन्होंने खुदा से अपने अब तक के किए की माफी भी मांग ली है।

    Hero Image
    Bhojpuri actress Sahar Afsha left the film industry for Islam

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bhojpuri Actress Sahar Afsha: भोजपुरी एक्ट्रेस सहर अफशा ने इस्लाम के लिए फिल्म इंडस्ट्री छोड़ को दिया है। उनका कहना है कि उनके धर्म में इस पेशे की अनुमति नहीं है। सहर ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि ऐसा करने वाली सहर पहली एक्ट्रेस नहीं हैं, उनसे पहले जायरा वसीम और सना खान ने भी इस्लाम में अपने झुकाव का हवाला देते हुए शोबिज छोड़ दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भोजपुरी एक्ट्रेस ने छोड़ी इंडस्ट्री

    भोजपुरी फिल्मों में  खेसारी लाल यादव और पवन सिंह जैसे सुपरस्टार के साथ काम कर चुकी सहर ने अपने पोस्ट में लिखा, 'मैं आप सबको बताना चाहती हूं कि मैंने ये तय किया है कि मैं शोबिज छोड़ने जा रही हूं और अब इससे मेरा कोई ताल्लुक नहीं होगा। मैं अपना बाकी का जीवन  इस्लामी शिक्षाओं और अल्लाह के नियमों के अनुसार गुजारुंगी। मैंने अतीत में जिस तरह से अपना जीवन जिया है, उसके लिए मैं अल्लाह से माफी मांगती हूं।'

    सहर अफशा ने मांगी माफी

    अपनी पोस्ट में सहर ने आगे लिखा, 'बड़ी शोहरत और पैसे मिलने के बाद भी, मैं संतुष्ट नहीं थी। क्योंकि मैंने बचपन में भी इस तरह के जीवन का सपना नहीं देखा था। यह सब संयोग से हुआ कि मैं इस उद्योग में आ गई और आगे बढ़ती चली गई। लेकिन अब मैंने यह सब खत्म करने का फैसला किया है। मैं अपना शेष जीवन अल्लाह के आदेश के अनुसार बिताने का इरादा रखती हूं। मैं आप सभी से अनुरोध करती हूं कि अल्लाह मुझे एक ईमानदार जीवन दे। मुझे उम्मीद है कि मैं इस दुनिया को उस जीवन से नहीं जानूंगी जो मैंने अब तक जिया है, बल्कि उस जीवन से जिसे मैं आगे जीऊंगी। '

    सना खान ने किया स्वागत

    सहर अफशा की इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक्स एक्ट्रेस सना खान ने लिखा, 'माशाल्लाह मेरी बहन आपके लिए बहुत खुश हूं। ईश्वर आपको आपके जीवन के हर कदम में सफलता प्रदान करे, और आप अपने आस-पास के सभी लोगों को प्रेरित करें और मानव जाति के लिए जजिया-ए-ख़ैर बनें।"

    यह भी पढ़ें

     Adipurush पर जमकर बरसे रामायण के 'राम' अरुण गोविल, बोले- अस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे

    GodFather Box Office Collection: चिरंजीवी की फिल्म की कमाई में तीसरे दिन आई गिरावट, वीकेंड से आस