Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patare Kamariya Ho: 'तू तू मैं मैं' का नया गाना रिलीज, रितेश पांडेय और मधु के बीच दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री

    By Priti KushwahaEdited By: Priti Kushwaha
    Updated: Thu, 06 Jul 2023 01:10 PM (IST)

    फिल्म में रितेश और विक्रांत के अलावा यामिनी सिंह मधु शर्मा भी लीड रोल में हैं। तू तू मैं मैं एक भोजपुरी हॉरर कॉमेडी फिल्म है। इसका ट्रेलर पहले ही वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर पहले ही रिलीज किया जा चुका है जिसे काफी पसंद किया गया है। अब इस फिल्म का एक नया रोमांटिक गाना रिलीज हो गया है।

    Hero Image
    Photo Credit: Ritesh Pandey And Madhu Sharma Photo from youtube

    नई दिल्ली, जेएनएन। Patare Kamariya Ho Song Out: भोजपुरी सिनेमा के हिट एक्टर और सिंगर रितेश पांडेय अपनी एक्टिंग के लिए ही नहीं, बल्कि अपने गानों से भी धमाल मचाते रहते हैं। उनके गाने रिलीज होते ही वायरल हो जाते हैं। इन दिनों रितेश अपनी आने वाली फिल्म 'तू तू मैं मैं' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। वहीं, अब उनकी इसी फिल्म का एक नया रोमांटिक गाना रिलीज हो गया है। इस गाने का टाइटल 'पतरे कमरिया हो' है। इस गाने ने रिलीज के साथ ही यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मधु शर्मा संग दिखी रितेश की रोमांटिक केमिस्ट्री

    रितेश पांडेय की फिल्म 'तू तू मैं मैं' का गाना 'पतरे कमरिया हो' को फेमस म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने में रितेश पांडेय और मधु शर्मा के बीच गजब की रोमांटिक केमिस्ट्री नजर आ रही है। इस सॉन्ग को बहुत ही खूबसूरत लोकेशन पर शूट किया गया है। गाने में रितेश बैगनी ब्लेजर और ब्लू जींस पहने हुए हैंडसम लग रहे हैं। वहीं, पिंक फ्लोरल साड़ी में मधु शर्मा बिजली गिरा रही हैं।

    कुछ ऐसे हैं गाने को बोल

    हरे भरे गार्डन में गाना गाते रितेश पांडेय कहते हैं कि 'कारी कारी अंखिया में करियइ कजरवा, ओठ लागे मधु के गगरिया हो... पतरे पातर पिया धरी न पजरिया पतरे कमरिया हो... इस गाने में दोनों स्टार ने मनमोहक डांस मूमेंट करके सबका मन मोह रहे हैं। उनकी केमेस्ट्री बहुत ही शानदार लग रही है। इस गाने का लोकेशन बहुत ही हरा-भरा व रंगीन है। यह सांग देखने व सुनने बहुत ही अच्छा लग रहा है। इस गाने को अपनी मधुर आवाज में रितेश पांडेय और सिंगर अलका झा ने गाया है। इस गीत को लिखा है सुमित सिंह चंद्रवंशी ने, जिसे संगीत दिया है संगीतकार छोटे बाबा ने।

    फिल्म में विक्रांत सिंह की है अहम भूमिका

    रितेश पांडेय की फिल्म 'तू तू मैं मैं' में एक्टर विक्रांत सिंह भी अहम भूमिका निभाते दिखेगें। फिल्म में रितेश और विक्रांत के अलावा यामिनी सिंह, मधु शर्मा भी लीड रोल में हैं। 'तू तू मैं मैं' एक भोजपुरी हॉरर कॉमेडी फिल्म है। इसका ट्रेलर पहले ही वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर पहले ही रिलीज किया जा चुका है, जिसे काफी पसंद किया गया है। यह पूरी फिल्म जिओ सिनेमा पर बिलकुल फ्री 15 जुलाई से स्ट्रीमिंग की जाएगी। हॉरर होने के बावजूद हुए भी काफी गुदगुदाने वाली है। यह फिल्म देखकर कोई डरेगा नहीं, बल्कि फुल इंटरटेन करेगा।

    ये लोग भी आएंगे नजर

    'तू तू मैं मैं' फिल्म के डायरेक्टर प्रवीण गुडुरी ने गजब का डायरेक्शन किया है। जिओ स्टूडियो प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म 'तू तू मैं मैं' प्रोड्यूसर ज्योति देशपांडे, समीर आफताब, अविनाश रोहरा और वेंकट महेश हैं। निर्देशक प्रवीण कुमार गुडुरी हैं। इस फिल्म के स्टार कास्ट रितेश पांडे, मधु शर्मा, यामिनी सिंह, विक्रांत सिंह, अवधेश मिश्रा, देव सिंह, प्रकाश जैस, केके गोस्वामी, महेश आचार्य आदि हैं। इस फिल्म के सिंगर छोटे बाबा, रितेश पांडे, अलका झा, दीपू द्विवेदी, अमृता दीक्षित, खुशबू जैन हैं। संगीतकार छोटे बाबा, गीतकार अरविंद तिवारी, सुमित सिंह चंद्रवंशी, छोटू यादव हैं।