Pawan Singh New Song: पवन सिंह ने किया नया गाना रिलीज, 'छपरा से आवता डांसर' हुआ वायरल
Pawan Singh New Song पवन सिंह जल्द घातक में नजर आएंगेl इसमें उनके अलावा शहर अफ्शा भी होंगीl इस फिल्म में टीनू वर्मा भी होंगे जो फिल्म के निर्देशक भी ह ...और पढ़ें
नई दिल्ली, जेएनएनl भोजपुरी गायक और अभिनेता पवन सिंह ने नए वर्ष 2021 के अवसर पर अपना नया गाना 'छपरा से आवता डांसर' रिलीज किया हैl 'छपरा से आवता डांसर' गाने को पवन सिंह ने गाया हैl इसे अजय बच्चन ने लिखा हैl वहीं गाने को म्यूजिक छोटू रावत ने दिया हैl इसमें पवन सिंह को शानदार अंदाज में डांस करते हुए भी देखा जा सकता हैl
पवन सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों का आभार देते हुए कहा कि इस गाने को 3 घंटे में एक मिलियन से ज्यादा बार देखा गया हैl पवन सिंह ने लिखा, 'छपरा से आवता डांसर' को 1 घंटे में 1 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया हैl सभी का गाने को प्यार और सपोर्ट देने के लिए धन्यवादl' इस गाने को 24 घंटे में 30 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैंl पवन सिंह अपने सुपरहिट गाने 'लॉलीपॉप लागेलू' के लिए फेमस हैl इस गाने के चलते उनका नाम जगजाहिर हैl इसके अलावा उन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम किया हैl
पवन सिंह जल्द 'घातक' में नजर आएंगेl इसमें उनके अलावा शहर अफ्शा भी होंगीl इस फिल्म में टीनू वर्मा भी होंगे, जो फिल्म के निर्देशक भी हैंl इस फिल्म का निर्माण अभय सिन्हा ने किया हैl वहीं फिल्म में अमित शुक्ला, बृजेश त्रिपाठी, धाम वर्मा, राजेश राज और नागेश मिश्रा भी होंगेl
View this post on Instagram
पवन सिंह और आम्रपाली दूबे की जोड़ी फेमस हैl भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने सालों पहले अपने चार्टबस्टर ट्रैक 'लॉलीपॉप लागेलु' से लोकप्रियता प्राप्त की है। यह गाना आज भी काफी लोकप्रिय हैl पवन सिंह ने हाल ही में हर्षिका पूनाचा नामक एक नई नायिका के साथ जिम में 5 घंटे के वर्क आउट सेशन के बाद 'लॉलीपॉप लागेलु' पर डांस किया था। इस गाने को आज भी काफी पसंद किया जाता है और अक्सर शादियों या पार्टियों में यह गाना बजता हैl पवन सिंह ने कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाई हैl

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।