Bheed Promotions: 'वॉकथन' के जरिए प्रवासी मजदूरों को किया जाएगा सलाम, राजकुमार राव दिखाएंगे हरी झंडी
Bheed Promotions भीड़ 24 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह भी संयोग है कि इस शुक्रवार को रिलीज हुई कपिल शर्मा की ज्विगाटो पैनडेमिक और लॉकडाउन के बाद के हालात को दिखाती है वहीं भीड़ लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों के पलायन की कहानी है।
नई दिल्ली, जेएनएन। अनुभव सिन्हा निर्देशित भीड़ पैनडेमिक में लगे लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों के सामने आयीं कठिनाइयों और घर पहुंचने के संघर्ष को दिखाती है। फिल्म अपने विषय की वजह से लगातार खबरों में है और सोशल मीडिया में चर्चाओं के केंद्र में। फिल्म में राजकुमार राव, भूमि पेडनेकर, आशुतोष राणा और पंकज कपूर अहम किरदारों में नजर आएंगे। भीड़ 24 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
अब फिल्म के प्रमोशंस के लिए टीम ने 18 मार्च को कोलकाता में वॉकथन का आयोजन किया है, जिसे वॉक फॉर ह्यूमेनिटी नाम दिया गया है। यह वॉकथन नरूला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से शुरू होगी। इस वॉकथन का मकसद लाखों प्रवासी मजदूरों और कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान हीरो बनकर सामने आये लोगों का का सम्मान करना है।
सड़क पर उतरे थे लाखों मजदूर
लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों ने घर पहुंचने के लिए लगभग 9 लाख कदम चले थे। इस पदयात्रा को राजकुमार राव हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। कोविड-19 महामारी के दौरान लोगों की मदद करने वाले तमाम नायक इस यात्रा में शामिल होंगे।
इस विशेष पहल ने सोशल मीडिया पर चर्चा बटोरी है कि कैसे फिल्म दर्शकों के लिए अदृश्य सच्चाई को उजागर कर रही है। भीड़ के अन्य कलाकारों में दीया मिर्जा, वीरेंद्र सक्सेना, आदित्य श्रीवास्तव, कृतिका कामरा और करण पंडित शामिल हैं।
View this post on Instagram
यू-ट्यूब से हटाया गया ट्रेलर
बता दें, भीड़ को लेकर सोशल मीडिया में बहस भी छिड़ी हुई है और नकारात्मक प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इसके मद्देनजर फिल्म का ट्रेलर भी यू-ट्यूब से हटा दिया गया है। हालांकि, अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वो उपलब्ध है। भीड़ के प्रमुख किरदारों को लेकर प्रोमो जारी किये गये हैं।
View this post on Instagram
राजकुमार राव पुलिस इंस्पेक्टर के किरदार में हैं, जबकि आशुतोष उनके सीनियर अधिकारी बने हैं। पंकज कपूर का किरदार एक ऐसे शख्स का है, जो अपने लोगों के साथ घर पहुंचना चाहता है। इस किरदार के जरिए समाज में हुए बंटवारे को दिखाया गया है, जिसके चलते लोगों को काफी संघर्ष करना पड़ा था।
अनुभव सिन्हा की पिछली फिल्मों की तरह भीड़ एक विचारोत्तेजक फिल्म है, जिसकी कहानी में संवेदनशीलता के साथ कड़वी सच्चाई भी नजर आएगी। फिल्म को ब्लैक एंड व्हाइट फॉर्मेट में ही रिलीज किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।