Bhediya New Promo: कृति सेनन ने शेयर किया भेड़िया का नया प्रोमो, फैंस बोले- ‘वरुण धवन बने मोंगली’
Bhediya New Promo कृति सेनन ने अपनी फिल्म भेड़िया का नया प्रोमो शेयर किया है जिसमें फिल्म के दिलचस्प सीन्स की झलक को दिखाया गया है। जो फैंस को खूब पसंद आ रहा है और कमेंट कर वो वरुण के लुक पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। Bhediya New Promo: वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर फिल्म भेड़िया जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। इन दिनों भेड़िया की पूरी टीम फिल्म के प्रमोशन में जुटी हुई है। बुधवार को टीम दिल्ली अपनी फिल्म के प्रमोट करने पहुंची है, जहां से उनकी कई तस्वीरें वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। अब मेकर्स ने फिल्म का नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें फिल्म के कुछ दिलचस्प सीन्स को दिखाया गया है।
प्रोमो की शुरुआत एक हरे-भरे जंगल से होती है, लेकिन अगले ही पल लोगों प्रोमों में भेड़िया की एंट्री होती है और वो लोगों पर हमला करता हुआ दिख रहा है। साथ ही प्रोमो कृति सेनन और वरुण धवन के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग को भी दिखाया गया है। उत्साहित कर देने वाले इस प्रोमो को कृति सेनन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है और फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आने पर उत्सुकता जताई है।
प्रोमो देख उत्साहित हुए फैंस
भेड़िया के इस टीजर को सोशल मीडिया पर अच्छा-खास रिस्पॉन्स मिल रहा है। प्रोमो को अब तक (खबर लिखे जाने तक) डेढ़ लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक फैन प्रोमो में वरुण के लुक को देखने के बाद कमेंट कर लिखा, ‘वरुण धवन बन गए मौंगली।’
रिलीज हुआ बाकी सब ठीक सॉन्ग
वहीं, मेकर्स ने मंगलवार को अपनी फिल्म का सॉन्ग बाकी सब ठीक रिलीज किया था जो तीन दोस्तों के ऊपर फिल्माया गया है, जिसमें वरुण धवन, पालन कबाक और अभिषेक बनर्जी के बीच की जबरदस्त बॉन्डिंग को दिखाया गया है। सॉन्ग वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन दोस्त अपनी कार से ट्रिप पर जा रहे हैं। अमिताभ भट्टाचार्य द्वारा लिखे इस सॉन्ग को सचिन सांघवी, जिगर सरैया और अमिताभ भट्टाचार्य ने मिलकर गाया है। इस गाने को सचिन जिगर ने म्यूजिक दिया है और विजय गांगुली ने सॉन्ग को कोरियोग्राफ किया है।
ऐसी है भेड़िया की कहानी
भेड़िया का निर्देशन स्त्री और बाला जैसी फिल्मों का डायरेक्शन करने वाले निर्देशक अमर कौशिक ने किया है। इस क्रिएचर कॉमेडी फिल्म की कहानी वरुण धवन के इर्द-गिर्द घूमती हुई दिखाई देगी, जो एक भेड़िया के काटने के बाद उनकी आदतें और शरीर भेड़िया के रूप में बदल जाता है।
शुक्रवार की रिलीज होगी फिल्म
मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियो के बैनर तले बनी कृति सेनन और वरुण धवन स्टारर फिल्म 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के ज्यादा तर भाग को अरुणाचल प्रदेश में शूट किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।