Bhai Dooj 2022: सुहाना-आर्यन, सारा-इब्राहिम... भाई-बहन ही नहीं, एक-दूसरे के 'दोस्त' भी हैं ये स्टार किड्स
Bhai Dooj 2022 देशभर में गुरुवार को भाई-बहन के अटूट प्यार और बंधन वाला त्योहार सेलिब्रेट किया जाएगा। इस खास मौके पर हम आपको बॉलीवुड किड्स के बारे में बता रहे हैं जो अपने भाई-बहन के साथ एक दोस्त की तरह बॉन्ड शेयर करते हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। Bhai Dooj 2022: हर बार की तरह देशभर में गुरुवार को भाई-बहन के अटूट बंधन और प्यार का प्रतीक भाई दूज का त्योहार काफी धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाएगा। भाई बहन के इस प्यार भरे त्योहार पर हम आपको उन बॉलीवुड किड्स के बारे में बता रहे हैं, जो अपने बहन-भाईयों से एक खास बॉन्ड साझा करते हैं और हर मुश्किल वक्त में उनके साथ खड़े रहते हैं। साथ ही इन स्टार किड्स को अक्सर एक-दूसरे के पोस्ट पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भी दिखा जाता है।
सारा अली खान-इब्राहिम अली खान
इस लिस्ट में सबसे पहले सैफ-अमृता सिंह की बेटी सारा और इब्राहिम अली खान का नाम आता हैं। पार्टी हो या वेकेशन सारा अली खान और इब्राहिम को हमेशा साथ में मस्ती करते हुए दिखा जाता है। वहीं, सारा कई वीडियो में अपने भाई की लेग पुलिंग करती हुई भी नजर आती हैं, जबकि इब्राहिम उनकी हर बात को एक भाई की तरह हंसते हुए टाल देते हैं।
सुहाना खान-आर्यन खान
बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाह रुख खान के किड्स भी एक-दूसरे के प्रति काफी मजबूत बॉन्ड साझा करते हैं। सुहाना को अक्सर अपने दोनों भाई आर्यन और अबराम खान की केयर करते और प्रोटेक्ट करते हुए देखा जाता है। सुहाना ने ड्रग केस मामले में भी अपने भाई आर्यन खान का बचाव किया था।
अंशुला-अर्जुन कपूर
बोनी कपूर की बेटी अंशुला और अर्जुन कपूर को एक-दूसरे के फ़िक्र करते हुए दिखा जाता है। साथ ही दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की पोस्ट पर कमेंट कर टांग खिंचाई करते हुए दिखा जाता है।
जाह्नवी कपूर-अर्जुन कपूर
बोनी कपूर और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर और अर्जुन कपूर को अक्सर साथ में मस्ती करते हुए नजर आते हैं। सोशल मीडिया हो या रियल लाइफ अर्जुन कपूर को अक्सर अपनी बहनों की केयर करते देखा जाता है। बता दें कि जाह्नवी, खुशी और अर्जुन के रिश्ते में उनकी मां श्रीदेवी के निधन के बाद से करीबियां आई हैं।
अनन्या पांडे-रायसा पांडे
अभिनेता चंकी पांडे और भावना पांडे की दोनों बेटियां अनन्या पांडे-रायसा पांडे भी एक-दूसरे के साथ बेजोड़ बॉन्ड साझा करती हैं। अनन्या को अक्सर अपनी छोटी बहन के साथ मस्ती करते हुए दिखा जाता है।
अथिया शेट्टी-अहान शेट्टी
सुनील शेट्टी की बेटी अथिया और बेटे अहान शेट्टी भले ही मीडिया की लाइमलाइट से दूरियां बनाते हों, लेकिन दोनों जब भी साथ स्पॉट होते हैं तो दोनों एक-दूसरे के केयर और फिक्र करते हुए देखा जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।