'Salman Khan के साथ अफेयर था और अब यह बच्चा...', जब Bhagyashree के पति से रिपोर्टर ने कही थी ऐसी भद्दी बात
पहली फिल्म से ही स्टार बनीं भाग्यश्री (Bhagyashree) का जब सिनेमा में सिक्का जम ही रहा था कि उन्होंने सब कुछ छोड़ ग्लैमर वर्ल्ड से दूरी बना ली और पर्सनल लाइफ पर ध्यान देने लगीं। एक बार उन्होंने बताया कि वह आखिर क्यों फिल्मी दुनिया से कट गई थीं। इसकी वजह एक रिपोर्टर का वो बयान था जिसने उन्हें हिलाकर रख दिया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक सेलिब्रिटी को स्टारडम तो मिलता है, लेकिन हर कीमती चीज के साथ कुछ उतार-चढ़ाव भी मिलते हैं। सेलिब्रिटीज को उन बेबुनियाद अफवाहों से गुजरना पड़ता है, जिनसे उनका कोई नाता भी नहीं होता है। इससे एक बार भाग्यश्री (Bhagyashree) भी गुजर चुकी हैं। एक बार उन पर एक ऐसा तोहमत लगा था जिसने उन्हें तोड़कर रख दिया था।
भाग्यश्री ने जनवरी 1989 में हिमालय दासानी (Himalaya Dasani) से शादी की थी। शादी के बाद ही उनकी पहली सुपरहिट फिल्म मैंने प्यार किया (Maine Pyar Kiya) रिलीज हुई और भाग्यश्री की किस्मत चमक उठी। सलमान खान (Salman Khan) लीड रोल में थे। फिल्म की रिलीज के करीब तीन महीने बाद वह एक बेटे की मां बनीं, जिसका नाम अभिमन्यु है।
डिलीवरी के टाइम रिपोर्टर ने कही थी भद्दी बात
भाग्यश्री ने अपने बेटे अभिमन्यु के जन्म के दौरान का एक किस्सा सुनाया है जिसने उन्हें दुख पहुंचाया था। भाग्यश्री ने बताया कि बेटे के जन्म के ठीक एक दिन अस्पताल में उनसे मिलने एक रिपोर्टर आई थीं, जिन्होंने हिमालय से उनके और सलमान के अफेयर को लेकर एक भद्दी बात कही थी। सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में भाग्यश्री ने बताया, "मैंने जस्ट अभिमन्यु को जन्म दिया था। मेरी सिस्टर इन लॉ मेरे कमरे के बाहर थीं और एक प्रेस रिपोर्टर बहुत बड़ा सा बुके लेकर आईं और बोलीं कि मुझे भाग्यश्री से मिलना है।"
यह भी पढ़ें- Saif Ali Khan का हमलावर निकला बांग्लादेशी, जानकर हैरान हुईं Bhagyashree, कहा- 'सुरक्षा पर सवालिया निशान लग...'
Bhagyashree - Instagram
रिपोर्टर की बात सुन भड़क गई थीं भाग्यश्री
भाग्यश्री ने आगे कहा, "तो उन्होंने उन्हें (रिपोर्टर) को बधाई देने के लिए आने दिया। तो वह अंदर आईं और उन्होंने हिमालय (भाग्यश्री के पति) से कहा, 'आपको कैसे लगता है, भाग्यश्री का अफेयर सलमान जी के साथ था और अब यह बच्चा हुआ है।' मेरी लाइफ में कभी किसी ने ऐसी बात नहीं की। जब 'मैंने प्यार किया' बन रही थी, तब भी किसी ने ऐसा नहीं कहा।" यह सुनकर भाग्यश्री दंग रह गई थीं।
Bhagyashree - Instagram
भाग्यश्री ने तोड़ दिया था फिल्मी दुनिया से नाता
भाग्यश्री ने सलमान खान के बारे में कहा, "सलमान बहुत जेंटलमैन हैं। कभी हम दोनों का ऐसा रिश्ता नहीं था। किसी ने एक कतरा भी ऐसी बात नहीं कही और यह मेरी डिलीवरी के बिल्कुल अगले दिन हुआ। तो मुझे लगा कि लोग किसी दूसरे को कितना तकलीफ पहुंचा सकते हैं। उस बात को लेकर मुझे इतना दुख हुआ। उसके बाद मैंने फिल्मी मैगजीन देखना बंद कर दिया। घर में कोई मैगजीन नहीं आता है। मैं फिल्मी दुनिया से एकदम अलग हो गई।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।