Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhabi Ji Ghar Par Hai: कानपुर की संस्कारी 'अंगूरी भाभी' हुईं बोल्ड, बीच समंदर साड़ी छोड़ बिकिनी पहन दिए ऐसे पोज

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Sat, 11 Jun 2022 10:30 AM (IST)

    Shubhangi Atre Maldives Bikini Photo सोशल मीडिया पर शुभांगी अत्रे ने अपनी मालदीव वेकेशन की तस्वीर शेयर की है। इसमें वो बीच समंदर अपनी हॉट अदाएं दिखा रही हैं। व्हाइट कलर की बिकिनी में अंगूरी का लुक देखते ही बन रहा है।

    Hero Image
    Bhabi Ji Ghar Par Hai: Angoori Bhabhi, shubhangi atre bikini photo

    नई दिल्ली, जेएनएन। 'भाभी जी घर पर हैं' में आप उस किरदार का नाम बताइए जो सबसे मासूम है... सही पकड़े हैं.... जी हैं आपका अंदाजा बिल्कुल सही है वो कोई और नहीं बल्कि अंगूरी भाभी हैं। शो में हमेशा सिल्क की साड़ी में सर पर पल्लू लिए अपनी सासू मां और पति की हर बात मानती हुई भाभी अंगूरी ने अपनी मासूमियत से सभी का दिल जीत लिया है। हालांकि पर्दे पर संस्कारी नजर आने वाली अंगूरी यानी शुभांगी अत्रे रीयल लाइफ में काफी बोल्ड हैं। हाल ही में वो छुट्टियां मनाने मालदीव गई जहां उन्होंने साड़ी छोड़कर बिकिनी पहन ली। लोग उन्हें ऐसे अवतार में देख अपने होश खो रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    View this post on Instagram

    A post shared by Shubhangi Atre (@shubhangiaofficial)

    View this post on Instagram

    A post shared by Shubhangi Atre (@shubhangiaofficial)

    सोशल मीडिया पर शुभांगी अत्रे ने अपनी मालदीव वेकेशन की तस्वीर शेयर की है। इसमें वो बीच समंदर अपनी हॉट अदाएं दिखा रही हैं। व्हाइट कलर की बिकिनी में अंगूरी का लुक देखते ही बन रहा है। इसके साथ उन्होंने मैचिंग श्रग भी कैरी किया है। बालों का बन बनाकर ब्लैक उनके साथ सनग्लास भी पहना हुआ है। पोस्ट के साथ शुभांगी ने बीच इमोटिकॉन लगाया हुआ है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Shubhangi Atre (@shubhangiaofficial)

    कुछ दिनों पहले ही अंगूरी भाभी ने पूल में अपने बीच लुक के दर्शन कराए। किसी हॉलीवुड दिवा की तरह शुभांगी ने एक हाथ में शैम्पेन ग्लास पकड़ा हुआ था और कैमरे को पोज दे रही थीं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए शुभांगी ने कैप्शन में लिखा, 'अपने दिमाग को ठीक उसी तरह शांत रखे जैसे समंदर रहता है।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Shubhangi Atre (@shubhangiaofficial)

    View this post on Instagram

    A post shared by Shubhangi Atre (@shubhangiaofficial)

    View this post on Instagram

    A post shared by Shubhangi Atre (@shubhangiaofficial)

    वहीं इसके साथ ही उन्होंने एक फायर वाली इमोजी भी शेयर की है। इस दौरान उनका लुक फैंस को क्रेजी करने के लिए काफी है। लोग इन तस्वीरों पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। पूछ रहे हैं कि क्या संस्कार भूल गईं क्या अंगूरी भाभी?