Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अभिनेत्री रूपा दत्ता हुई पैसे चोरी करते हुए गिरफ्तार, अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न का लगाया था आरोप

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Mon, 14 Mar 2022 07:22 AM (IST)

    Actress Rupa Dutta arrested रूपा दत्ता ने कई बंगाली फिल्मों में काम किया हैl उनपर आरोप लगा है कि उन्होंने इंटरनेशनल बुक फेयर से ७५ हजार रुपए चुराए हैl ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    Actress Rupa Dutta arrested: रूपा दत्ता बंगाली फिल्मों की अभिनेत्री हैl (फोटो: रूपा दत्ता इंस्टाग्राम)

    नई दिल्ली, जेएनएनl Actress Rupa Dutta arrested: अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली अभिनेत्री रूपा दत्ता को चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया हैl रूपा दत्ता बंगाली फिल्म अभिनेत्री हैंl उन्हें इंटरनेशनल कोलकाता बुक फेयर से पैसे चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया हैl मीडिया की खबरों के अनुसार एक महिला को कचरे के डिब्बे में एक बैग फेंकते देखने पर पुलिस को शक हो गयाl

    रूपा दत्ता के पास से ₹75000 बरामद किए गए हैं

    खबरों के अनुसार रूपा के पास से ₹75000 बरामद किए गए हैंl यह घटना शनिवार की रात घटी हैl कोलकाता की बिधाननगर नॉर्थ पुलिस स्टेशन ने खुलासा किया है कि मौके पर उपस्थित पुलिस ने एक महिला को कचरे के डिब्बे में प्लास्टिक का एक बैग फेंकते हुए देखा, जिसके बाद उसने इसकी सूचना अन्य पुलिसकर्मियों को दीl

    पुलिस ने आरोपी की पहचान अभिनेत्री रूपा दत्ता के तौर पर की है

    पुलिस ने जब महिला से छानबीन की तो पता चला कि यह अभिनेत्री रूपा दत्ता है, जब उनका बैग सर्च किया गया तो उसमें से एक पैसों से भरा बैग बरामद किया गयाl कुल रकम ₹75000 हैl अब एक्ट्रेस को पुलिस ने अपनी कस्टडी में लेकर कोर्ट के सामने प्रस्तुत करने की बात कही हैl पुलिस ने आरोपी की पहचान रूपा दत्ता के तौर पर की है, जिन्होंने अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया थाl हालांकि उन्होंने यह आरोप गलत तरीके से लगाया थाl

    रूपा दत्ता ने अनुराग कश्यप पर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाए थे

    दरअसल 2020 में रूपा दत्ता ने निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप पर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाए थे लेकिन बाद में पता चला कि वह किसी और के साथ फेसबुक पर बातचीत कर रही है, जिसका पहला नाम भी अनुराग थाl उस समय रूपा दत्ता ने अपने ट्विटर हैंडल पर अनुराग के साथ चैट के कई स्क्रीनशॉट भी शेयर किए थे।