Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nusrat Jahan ने अब क्रिश्चियन तरीके से की Nikhil Jain से शादी, देखें खूबसूरत तस्वीरें

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Sat, 22 Jun 2019 04:36 PM (IST)

    Nusrat Jahan Nikhil Jain Wedding Photos तृणमूल कांग्रेस सांसद और बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां ने हिंदू रीति रिवाज के बाद अब क्रिश्चियन तरीके से भी निखिल जैन के साथ शादी कर ली है।

    Nusrat Jahan ने अब क्रिश्चियन तरीके से की Nikhil Jain से शादी, देखें खूबसूरत तस्वीरें

    नई दिल्ली, जेएनएन। तृणमूल कांग्रेस सांसद और बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां (Nusrat Jahan ) ने हिंदू रीति रिवाज के बाद अब क्रिश्चियन तरीके से भी निखिल जैन के साथ शादी कर ली है। 19 जून को नुसरत और निखिल ने तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में हिंदू रिती रिवाज से शादी की थी इसके दो दिन बाद यानी 21 जून को दोनों ने क्रिश्चियन तरीक से भी शादी कर ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नुसरत ने क्रिश्चियन ब्राइडल लुक में अपनी फोटो भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है। जिसमें नजर आ रहा है कि वो किसी समुद्र के पास खड़ी हैं और उनके चारों तरफ फूलों का खूबसूरत फ्रेम है। उन्होंने व्हाइट कलर की गाउन और हाथ में लाल रंग का चूड़ा पहना हुआ है। नुसरत इस ब्राइडल गाउन में काफी खूबसूरत लग रही हैं।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    “Yes - I Do “ ... #whitewedding #fairytalewedding #lovewillfindyou @nikhiljain09 @knottingbells Thank u for capturing it all..!!

    A post shared by Nusrat (@nusratchirps) on

    इसके अलावा उनकी और भी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें वो निखिल के साथ समुद्र किनारे नजर आ रही हैं। नुसरत ने जहां व्हाइट कलर की डिजाइर ड्रेस पहन रखी है तो वहीं निखिल ने ब्लैक कलर का सूट पहना है। इस फोटो में दोनों के चेहरे पर शादी की खुशी साफ नजर आ रही है। नुसरत और निखिल की शादी में कुछ सीमित रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल हुए थे।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A wedding which was nothing less than a fairytale. Nusrat + Nikhil A big shout out to @weddingsbyesl for the glamorous memories. Shot on @fujifilmxindia #celebritywedding #nusratjahan #bodrum #knottingbells #knottingbellstravels #brunchscenes #fairytale #live #love #laughter #thenjaffair #fujifilm #gfx50s

    A post shared by Knotting Bells (@knottingbells) on

    आपको बता दें कि नुसरत तृणमूल कांग्रेस की सांसद होने के साथ बंगाली की फेमस एक्ट्रेस भी हैं। नुसरत ने ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस पार्टी की तरफ से पश्चिम बंगाल की बशीरहाट सीट से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    The team that turned dream into reality for @nusratchirps & @nikhiljain09 . @weddingsbyesl #kbcrew #knottingbells #weddingsbyesl #crew #turkey #bodrum #knottingbellstravels #nusratjahan #indianwedding #live #love #laughter #takemeaway

    A post shared by Knotting Bells (@knottingbells) on

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Towards a happily ever after with @nikhiljain09 ❤️

    A post shared by Nusrat (@nusratchirps) on

     ये भी पढ़ें : Nusrat Jahan ने निखिल जैन संग लिए सात फेरे, देखें शादी और हल्दी की PHOTOS

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप