Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Song Sakhiyan 2 Releases: अक्षय कुमार और वाणी कपूर की फिल्म का गाना हुआ रिलीज, देखें वीडियो

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Fri, 13 Aug 2021 04:17 PM (IST)

    अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर गाना शेयर करते हुए लिखा है सखियां 2.0 की लहर मैं चाहता हूं आप लोग महसूस करेंl गाना रिलीज हो गया हैl सखियां बेल बॉटमl यह ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    बेल बॉटम 19 अगस्त को रिलीज हो रही है।

    नई दिल्ली, जेएनएनl अक्षय कुमार और वाणी कपूर की आगामी फिल्म बेल बॉटम का दूसरा गाना रिलीज कर दिया गया हैl इस गाने को मनिंदर बटर ने बनाया थाl यह उसका नया वर्जन हैl गाने के बोल 'सखियां' हैl

    अक्षय कुमार और वाणी कपूर की फिल्म बेल बॉटम का नया गाना रिलीज हो गया हैl दोनों फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैंl दोनों ने फिल्म का पहला गाना रिलीज कर दिया थाl अब फिल्म का नया गाना 'सखियां 2.0' रिलीज किया हैl यह गाना मनिंदर बटर के 2018 के पंजाबी हिट नंबर सखियां से प्रेरित हैl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

    अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर गाना शेयर करते हुए लिखा है, 'सखियां 2.0 की लहर, मैं चाहता हूं आप लोग महसूस करेंl गाना रिलीज हो गया हैl सखियां, बेल बॉटमl' यह गाना 3 मिनट का हैl इसमें अक्षय कुमार और वाणी कपूर की रोमांटिक जोड़ी नजर आ रही हैl दोनों की कैमिस्ट्री देखने लायक हैl सखियां 2.0 को बब्बू, मनिंदर भट्टर और तनिष्क बागची ने बनाया हैl वहीं गाने के बोल मनिंदर और जारा खान के हैंl बेल बॉटम में अक्षय कुमार रॉ एजेंट की भूमिका निभा रहे हैंl वहीं वाणी कपूर उनकी पत्नी की भूमिका में नजर आएंगीl बेल बॉटम का निर्देशन रंजीत तिवारी ने किया हैl बेल बॉटम 19 अगस्त को रिलीज हो रही है। अक्षय कुमार फिल्म अभिनेता हैl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl उनकी भूमिकाओं को काफी पसंद किया गया हैl वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैंl वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हैं जो कि बड़ी तेजी से वायरल होती है।

    वाणी कपूर बॉलीवुड एक्ट्रेस हैl वह पिछली बार फिल्म वॉर में नजर आई थीl इस फिल्म को काफी पसंद किया गया थाl इस फिल्म में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की अहम भूमिका थीl दोनों ने काफी दमदार एक्शन सीन किए थेl ऋतिक और वाणी की केमेस्ट्री गजब की थीl