Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hansika Motwani Wedding Details: हंसिका मोटवानी की शादी से पहले घर पर होगी खास पूजा, जाने वेडिंग प्लान

    By Aditi YadavEdited By:
    Updated: Thu, 17 Nov 2022 01:25 PM (IST)

    Hansika Motwani Wedding Details हंसिका मोटवानी जल्द सोहेल कथूरिया की दुल्हन बनने वाली है । ये कपल जयपुर में अपनी धूमधाम से शादी करने जा रहा है । वहीं शादी से जुड़ी नई अपडेट सामने आई है ।

    Hero Image
    Hansika Motwani, Sohael Khaaturiya, Hansika Motwani Wedding

     

    नई दिल्ली, जेएनएन। Hansika Motwani Wedding Details: एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर लगातार चर्चा में है। रोजाना एक्ट्रेस की शादी को लेकर नए नए अपडेट सामने आ रहे हैं। बीते दिनों खबरे थी कि, हंसिका मोटवानी और सोहेल कथूरिया की शादी लाइव स्ट्रीमिंग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर की जाएगी। वहीं इस शादी से जुड़ा नया अपडेट सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी से पहले घर पर होगी स्पेशल पूजा

    हंसिका मोटवानी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। 4 दिसंबर को बॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया संग सात फेरे लेंगी, लेकिन शादी से पहले एक्ट्रेस के घर पर खास पूजा होगी। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, हंसिका की शादी की शुरुआत माता की चौकी से होगी। ये पूजा अगले हफ्ते एक्ट्रेस के मुंबई वाले घर में होगी। इस पूजा के बाद मोटवानी परिवार और कथूरिया परिवार शादी के लिए जयपुर रवाना होगी।

    450 साल पुराने किले में लेंगी फेरे

    हंसिका मोटवानी मुंबई से दूर जयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग करने जा रही है। इसके लिए उन्होंने जयपुर के 450 साल पुराने मुंडोता फोर्ट और पैलेस को चुना है। खबरों की माने तो 2 दिसंबर से प्री फंक्शन की शुरुआत होगी। पहले दिन सूफी नाइट और हेल्दी सेरेमनी के साथ होगी। फिर अगले दिन 3 दिसंबर को मेहंदी और संगीत का होगा और वहीं 4 दिसंबर को शादी होगी।

    देखें वेडिंग कार्ड की एक झलक

    हाल ही में सोशल मीडिया पर इस कपल के वेडिंग कार्ड की एक झलक समाने आई थी। इस तस्वीर में एक फ्रेम नजर आ रहे है, जिसे फूलों से सजाया गया है। इसपर मैसेज भी लिखा, "सेव द डेट"।'

    पेरिस में किया था एक्ट्रेस को प्रपोज

    कुछ दिन पहले हंसिका ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें साझा की थी, जिसमे उनके बॉयफ्रेंड सोहेल ने उन्हें पेरिस के एफिल टावर के सामने प्रपोज किया था। इन तस्वीरों को शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा था-'अभी और हमेशा के लिए। बता दें कि हंसिका और सोहेल बिजनेस पार्टनर हैं। दोनों काफी समय से एक इवेंट कंपनी चला रहे हैं, जिसकी ओनर हंसिका हैं।

    यह भी पढ़ें- Elle Awards 2022: दीपिका- जाह्नवी समेत इन हसीनाओं ने 'एली अवॉर्ड्स नाइट' में बिखेरा जलवा, देखें तस्वीरे

    comedy show banner
    comedy show banner