Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BBC Row: सरकार को सपोर्ट करने पर ट्रोल हुए अदनान सामी, सिंगर बोले- 'अपने ही देश को क्यों बदनाम कर रहे हो'

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Thu, 16 Feb 2023 10:00 AM (IST)

    Adnan Sami On BBC Row बीबीसी के दफ्तरों पर पड़े छापे बाद देशभर में विवाद का सिलसिला शुरू हो गया है। इस कॉन्ट्रोवर्सी में अब अदनान सामी का भी नाम एड हो गया है सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

    Hero Image
    BBC Row, Adnan Sami, Adnan Sami On BBC Row, Adnan Sami Trolled

    नई दिल्ली, जेएनएन। बीबीसी के दफ्तरों पर इनकम टैक्स के छापे देशभर में चर्चा का विषय रहे। सोशल मीडिया पर इस न्यूज ने काफी बज क्रिएट किया और पाकिस्तानी मूल के भारतीय सिंगर अदनान सामी भी इस विवाद में कूद पड़े। अदनान की पोस्ट से सोशल मीडिया पर एक नई बहस शुरू हो गई जिसके बाद लोगों ने सिंगर को जमकर ट्रोल किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रोल हुए अदनान सामी

    ट्विटर पर ये सारा विवाद तब शुरू हुआ जब अदनान सामी ने बीबीसी पर आई-टी छापे को लेकर पत्रकार निधि राजदान की पोस्ट पर कमेंट किया। आकाश बनर्जी ने अदनान सामी को 'पाकिस्तानी फौजी ब्रैट' कहा और उन्हें सलाह दी कि उन्हें इस देश का आभारी रहना चाहिए, जिससे एक नागरिक के तौर पर उन्हें शरण और नागरिकता दी। इस पर अदनान ने कहा कि, 'मैं तो शुक्रगुजार हूं, समस्या यह है कि आप जैसे लोग अपने ही देश को बदनाम करने में एक पल की देरी नहीं करते हैं।'

    बीबीसी विवाद में दिया सरकार का साथ

    इस ट्विटर वॉर में कई लोग कूद पड़े और उन्होंने कहा कि भारत में लोकतंत्र है तो यहां हम अपनी सरकार से सवाल कर सकते हैं। अदनान ने जवाब दिया कि, हां तो अपने देश तक ही ये चर्चा सिमित रखें न, अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने अपनी पैंट क्यों उतार रहे हैं? क्या ब्रिटेन में विपक्ष दूरदर्शन को अपनी ही सरकार को बदनाम करने के लिए शामिल करता है? हमें इस 'ब्राउन साहिब' को रोकने की जरूरत है।'

    इस पोस्ट ने दिलाया लोगों को गुस्सा

    मोहम्मद ज़ुबैर ने अदनान सामी के एक पुराने ट्वीट का हवाला दिया जिसमें उन्होंने दावा किया था कि उनकी प्रतिभा बीबीसी द्वारा खोजी गई थी। सिंगर ने इसपर जवाब दिया, 'ये 1976 में हुआ था। वह एक अलग समय था और उसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था और वह भी 2023 में और नहीं, इसने मेरी भारतीय नागरिकता में कोई भूमिका नहीं निभाई। आप निश्चित रूप से सही बनने की कोशिश कर रहे हैं। तो आप पहले थोड़े बड़े हो जाओ। 

    ये भी पढ़ें

    Pathaan Box Office Collection Day 22: शाह रुख-दीपिका की 'पठान' बनी सुनामी, 22 दिन बाद भी कर रही धुआंधार कमाई

    Aditya Chopra को नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री में देखकर करण जौहर को आया 'दोस्ताना' याद, कहा- मेरा...