Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pathaan Box Office Collection Day 22: शाह रुख-दीपिका की 'पठान' बनी सुनामी, 22 दिन बाद भी कर रही धुआंधार कमाई

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Thu, 16 Feb 2023 07:58 AM (IST)

    Pathaan Box Office Collection Day 22 शाह रुख खान की पठान बॉक्स ऑफिस पर सुनामी की तरह आई है। रिलीज के 22वें दिन भी इसने ताबड़तोड़ कमाई की और उम्मीद है कि जल्द ही बाहुबली 2 को पीछे छोड़ने वाली है।

    Hero Image
    Pathan Box Office Collection Day 22, Shah Rukh Khan, Deepika Padukone

    नई दिल्ली, जेएनएन। Pathaan Box Office Collection Day 22: शाह रुख खान की पठान बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। रिलीज के बाद ही इसकी कमाई की रफ्तार किसी तूफान  की तरह आई और सभी पुराने रिकॉर्ड्स को उड़ा कर ले गई। इसने दगंल और केजीएफ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को भी पानी पिला दिया, जिन्हें पीछे छोड़ना नामुमकिन लग रहा था। 4 साल बाद शाह रुख खान की वापसी दर्शकों को काफी पसंद आई और नतीजा ये हुआ कि टिकट खिड़की पर पैसों की बरसात होने लगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पठान ने बनाया रिकॉर्ड 

    गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले रिलीज हुई फिल्म ने पहले दिन 50 करोड़ से ज्यादा कमा कर साबित कर दिया कि रुकने वाली नहीं है। फिल्म को सिनेमाघरों में आए 22 दिन पूरे हो चुके हैं और ऐसे में इसकी धुंआधार कमाई बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला रही है। अपने तीसरे सोमवार को फिल्म ने  4.20 करोड़ का कलेक्शन किया और मंगलवार को ये आंकड़ा बढ़कर पहुंच गया 5.6 करोड़ के पास।

    500 करोड़ पार हुई पठान

    शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को पठान ने  3.50 करोड़ की कमाई की है और इसके साथ ही फिल्म ने सभी भाषाओं को मिलकर  अब तक 502.35 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी पठान कमाई के मामले में यश स्टारर फिल्म केजीएफ 2 के हिंदी वर्जन को कब का पीछे छोड़ चुकी है। ये एक्शन थ्रिलर फिल्म हिंदी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

    बाहुबली 2 को छोड़ने वाली है पीछे

    बता दें कि जल्द ही शाह रुख खान की पठान एसएस राजामौली की बाहुबली 2 को पीछे छोड़ने वाली है, जिसने हिंदी भाषा में 510.99 करोड़ की जबरदस्त कमाई की थी। अब पठान अपने चौथे हफ्ते में प्रवेश कर चुकी ही है, अगर ये अब भी सिनेमाघरों में टिकी रही, तो ये शाह रुख खान की बड़ी कामयाबी रहने वाली है। जल्द ही पर्दे पर कार्तिक आर्यन की शहजादा रिलीज होगी, जो इस फिल्म को कड़ी टक्कर देने वाली है। 

    ये भी पढ़ें

    Aditya Chopra को नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री में देखकर करण जौहर को आया 'दोस्ताना' याद, कहा- मेरा...

    OTT South Movies in Hindi: बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली ये साउथ फिल्में देखीं या नहीं? अब ओटीटी पर है मौका