Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bawaal: वरुण और जाह्नवी का 'बवाल' गाना जल्द होगा रिलीज, एक्ट्रेस ने शेयर किया 'दिलों की डोरियां' का टीजर

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Mon, 17 Jul 2023 04:12 PM (IST)

    Janhvi Kapoor Varun Dhawan Starrer Bawaal Song Dilon Ki Doriyan Teaser नीतेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी फिल्म बवाल रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जो लोगों को पसंद आया। वहीं अब फिल्म के तीसरे गाने की अपडेट दी गई है। दिलों की डोरियां को लेकर जाह्नवी कपूर ने अपडेट दी है।

    Hero Image
    Janhvi Kapoor, Varun Dhawan Starrer Bawaal Song Dilon Ki Doriyan Teaser, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Janhvi Kapoor, Varun Dhawan Starrer Bawaal Song Dilon Ki Doriyan Teaser: वरुण धवन और जाह्नवी कपूर अपनी आगामी फिल्म बवाल का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। इसके बाद अब तक दो गाने भी आउट हो चुके हैं। वहीं, अब फिल्म का तीसरा गाना दिलों की डोरियां भी आने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बवाल के ट्रेलर को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के बाद प्राइम वीडियो ने सोमवार तो इस बहुप्रतीक्षित फिल्म के तीसरे गाने दिलों की डोरियां की अपडेट दी है। फिल्म के गाने के टीजर को जाह्नवी कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।

    वेडिंग सॉन्ग है दिलों की डोरियां

    बवाल का गाना दिलों की डोरियां एक वेडिंग सॉन्ग है, जिसमें वरुण और जाह्नवी की हल्दी से लेकर शादी तक, कई खूबसूरत रस्मों को एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं। दिलों की डोरियां को तनिष्त बाग्ची, विशाल मिश्रा और जारा खान ने गाया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

    कब रिलीज होगी फिल्म

    बवाल एक एक टाइमलेस लव स्टोरी है। वरुण धवन और जाह्नवी कपूर स्टारर ये फिल्म साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तले बनी है। उनके अलावा अश्विनी अय्यर तिवारी फिल्म की को- प्रोड्यूसर हैं। बवाल का डायरेक्शन नितेश तिवारी ने किया है, जो पहले दंगल और चिल्लर पार्टी जैसी नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्में बना चुके हैं। बवाल का प्रीमियर 21 जुलाई को अमेजम प्राइम वीडियो पर होगा।

    अचानक बदली फिल्म की रिलीज

    बवाल की रिलीज में अब तक कई बार फेरबदल किए गए है। फिल्म पहले थिएटर्स में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कई बार रिलीज डेट में बदलाव करने के बाद मेकर्स ने इसे ओटीटी पर स्ट्रीम करने की घोषणा कर दी। बवाल पहले 7 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। कुछ महीनों पहले मेकर्स ने डेट को बदलते हुए एलान किया कि बवाल अब 6 अक्टूबर 2023 को थिएटर्स में दस्तक देगी। इन बदलावों के बाद फिल्म के ओटीटी रिलीज की घोषणा कर दी गई।  

    comedy show banner
    comedy show banner